ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की नई चाल बनाई 52 सेटेलाइट्स की वॉर प्लानिंग
Defence Surveillance Satellites: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार ने 52 मिलिट्री सर्विलॉन्स सैटेलाइट को स्पेस में भेजने का फैसला किया है. इनके जरिये दुश्मन की हर हरकत पर पैनी निगाह रखी जाएगी. जिससे जंग में बहुत मदद मिलेगी.
