राफेल M हुआ हमारा 37 महीने में मिलेगी पहली खेप पाक की हेकड़ी पर लगेगी ब्रेक

RAFALE M: पाकिस्तान के पास समुद्री सीमा है. अब भविष्य में जरूरत पड़ने पर भारतीय फाइटर पाक के अंदर तक घुस कर अटैक कर सकती है. भारत के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर है. फिलहाल दोनों कैरियर से मिग 29K ही ऑपरेट किए जा रहे है. लेकिन अब नए घातक राफेल मरीन एयरक्राफट पाकिस्तान और इंटरनेशनल शिपिंग लाइन के पास से उड़ान भरेंगे . पाक के पास कोइ एयरक्राफ्ट कैरियर नही है. सिर्फ जंगी जहाजों के बूते ही वो हेकड़ी दिखाता है. अब वो हेकड़ी भी बंद हो जाएगी

राफेल M हुआ हमारा 37 महीने में मिलेगी पहली खेप पाक की हेकड़ी पर लगेगी ब्रेक