अजरबैजान-आर्मेनिया संघर्ष पर भारत की अपीलः शत्रुता समाप्त करें शांति से समाधान खोजें दोनों पक्ष

Azerbaijan-Armenia war: महीनों की शांति के बाद एक बार फिर आर्मेनिया और अजरबैजान की सरहद पर संघर्ष शुरू हो गया है. गोलीबारी के बीच दोनों देशों के बीच तनाव पसर गया है. हालात ऐसे हो गये हैं कि अगर मामला और बढ़ा तो मिडिल ईस्ट के ये दोनों देश युद्ध की आग में कूद जाएंगे. इस बीच भारत ने मंगलवार को आर्मेनिया- अजरबैजान सीमा पर हमलावर पक्ष से शत्रुता को तुरंत समाप्त करने का आह्वान किया है.

अजरबैजान-आर्मेनिया संघर्ष पर भारत की अपीलः शत्रुता समाप्त करें शांति से समाधान खोजें दोनों पक्ष
हाइलाइट्सभारत ने कहा-द्विपक्षीय विवादों को कूटनीति और बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिएआर्मेनिया ने रूस के राष्ट्रपति से मांगी है मदद,सीएसटीओ से की गई गोलीबारी की शिकायत नई दिल्ली. महीनों की शांति के बाद एक बार फिर आर्मेनिया और अजरबैजान की सरहद पर संघर्ष शुरू हो गया है. गोलीबारी के बीच दोनों देशों के बीच तनाव पसर गया है. हालात ऐसे हो गये हैं कि अगर मामला और बढ़ा तो मिडिल ईस्ट के ये दोनों देश युद्ध की आग में कूद जाएंगे. इस बीच भारत ने मंगलवार को आर्मेनिया- अजरबैजान सीमा पर आक्रमण पक्ष से शत्रुता को तुरंत समाप्त करने का आह्वान किया है. भारत ने कहा कि द्विपक्षीय विवादों को कूटनीति और बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दोनों देशों के बीच सीमा पर हमलों का उल्लेख किया और कहा- ‘हमने 12-13 सितंबर 2022 को नागरिक बस्तियों और बुनियादी ढांचे को लक्षित करने सहित आर्मेनिया-अजरबैजान सीमा पर हमलों की रिपोर्ट देखी है. हम दोनों पक्ष से शत्रुता को तुरंत समाप्त करने के लिए अपील करते हैं. भारत ने कहा- संघर्ष कोई समाधान नहीं है उन्होंने कहा-हमारा मानना है कि द्विपक्षीय विवादों को कूटनीति और बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए. किसी भी संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता. हम दोनों पक्षों को एक स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान पर पहुंचने के लिए बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. आर्मेनिया ने रूस के राष्ट्रपति से मांगी है मदद आर्मेनिया ने अपनी सुरक्षा परिषद में अजरबैजान की तरफ से की गई गोलीबारी की शिकायत रूस की अगुवाई वाले सीएसटीओ और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में करने की घोषणा की है. आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात कर पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी और मदद मांगी. अजरबैजान ने आर्मेनिया पर लगाया सैनिक कार्रवाई का आरोप अजरबैजान ने आर्मेनिया पर आरोप लगाया है कि आर्मेनिया के सैनिक दस्तों ने 12 सितंबर की देर रात सीमा के दशकासन कलबजार और लाचिन के इलाकों में बड़े पैमाने पर सैनिक कार्रवाई की है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: New Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 23:48 IST