सनसनीखेजः 100 करोड़ में बेच रहा था कैबिनेट मंत्री का पद मुंबई पुलिस 4 महाठगों को ऐसे दबोचा
सनसनीखेजः 100 करोड़ में बेच रहा था कैबिनेट मंत्री का पद मुंबई पुलिस 4 महाठगों को ऐसे दबोचा
Mumbai police arrested 4 conmen for sell of minister birth: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाकर ऐसे चार महाठग को पकड़ा है जो महाराष्ट्र के विधायकों से सौ करोड़ रुपये के बदले कैबिनेट मंत्री का पद दिला रहे थे. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार में अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ है.
हाइलाइट्समुम्बई क्राइम ब्रांच ने 4 महाठगों को गिरफ्तार किया, जो कैबिनेट मंत्री का पद दिलाने के नाम पर 100 करोड़ की मांग कर रहे थे विधायकों ने इसकी जानकारी मुम्बई क्राइम ब्रांच को दी
मुंबई. मुम्बई क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते 4 ऐसे महाठगों को गिरफ्तार किया है, जो राष्ट्रीय पार्टी के विधायक को महाराष्ट्र की नई शिंदे सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद दिलाने के नाम पर 100 करोड़ की मांग कर रहे थे. विधायक ने इसकी जानकारी मुम्बई क्राइम ब्रांच को दी थी. जानकारी के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने एक फाइव स्टार होटल में ट्रैप लगाया और चारों महाठगों रियाज शेख, योगेश कुलकर्णी, सागर संगवाई और जाफर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपी महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इन महाठगों के टारगेट पर तीन विधायक थे.
3 विधायकों से रकम ऐंठने की फिराक में
दरअसल महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में नई सरकार का गठन दो सप्ताह पहले हो गया है, लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार कब और इसमें किस-किस का नाम होगा, इस पर फिलहाल सभी की निगाहें लगी हुई हैं. इसके चलते कई विधायक एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बंगले का चक्कर लगा रहे हैं. इसी बात का फ़ायदा लेने के फिराक में चारो आरोपियों ने 3 विधायकों को कैबिनेट में मंत्री पद दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने की कोशिश की. इतना ही नही, आरोपी ने विधायकों को विश्वास दिलाने के लिए पहले फ़ोन किया और कहा कि वो दिल्ली से आए हैं और बड़े मंत्री साहब ने उनके बायोडेटा के बारे में पूछा है.
विधायकों ओबेरोय होटल बुलाया
जानकारी के मुताबिक इसके बाद दो से तीन बार फ़ोन पर विधायकों से आरोपियों ने बातचीत की और कहा कि उन्हें अगर कैबिनेट में मंत्री पद चाहिए तो उन्हें 100 करोड़ रुपए देने होंगे. फ़ोन पर हुई बातचीत के बाद 17 जुलाई को आरोपियों ने ओबेरोय होटेल में विधायकों से मुलाक़ात भी की. इस बैठक में आरोपियों ने विधायकों को बताया कि मंत्रिमंडल में जगह चाहिए तो उन्हें 90 करोड़ रुपए देने होंगे, जिनमें से 20 प्रतिशत अभी देना होगा और बाक़ी के पैसे मंत्री पद की शपथ के बाद. आरोपियों ने विधायकों को सोमवार के दिन मिलने के लिए नरीमन पॉइंट इलाके में मिलने के लिए बुलाया.
एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने ट्रैप लगाकर आरोपी को पकड़ा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस बात की भनक मुंबई पुलिस को लग गई थी,जिसके बाद क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने ट्रैप लगाकर एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पूछताछ में 3 और आरोपियों का नाम सामने आए, जिन्हें बाद में गिरफ़्तार कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में एक विधायक के निजी सचिव की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस यह जांच कर रही है कि ये आरोपी कितने और विधायकों के सम्पर्क में थे और कितने लोगों से पैसे ले चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: MLA, Mumbai, Mumbai Police Crime BranchFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 16:23 IST