मलिक के कारण पवार से सीधी जंग के मूड में शिंदे NCP की सीटों पर ठोका ताल

Maharashtra Chunav 2024: महायुति में दरार सामने आ गई है. शिवसेना शिंदे गुट ने एनसीपी की दो सीटों पर आनन-फानन में अपने उम्मीदवार उतार दिए. उधर, अजीत पवार ने नवाब मलिक के जरिए शिंदे की सेना के लिए परेशानी पैदा कर दी है.

मलिक के कारण पवार से सीधी जंग के मूड में शिंदे NCP की सीटों पर ठोका ताल
Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था. दोनों प्रमुख गठबंधनों महायुति और महाविकास अघाड़ी के भीतर टिकटों को लेकर जारी घमासान के बीच मंगलवार खूब ड्रामे देखे गए. एक तरह चुनाव लड़ने पर अड़े नवाब मलिक को एनसीपी में अंतिम घड़ी में एबी फॉर्म थमाया तो दूसरी तरफ शिवसेना शिंदे गुट ने प्राइवेट जेट से अपने उम्मीदवारों तक एबी फॉर्म पहुंचाया. नवाब मलिक के चुनावी मैदान में उतारने के बाद एनसीपी और शिवसेना शिंदे गुट के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. शिवसेना ने एनसीपी की दो सीटों पर अंतिम समय उम्मीदवार उतार दिए. इससे दोनों के बीच विवाद की खाई और चौड़ी हो गई है. दरअसल, एनसीपी ने जिस मनखुर्द शिवाजी नगर सीट से नवाब मलिक को टिकट दिया है वो गठबंधन के तहत शिवसेना को मिली थी. शिवसेना ने यहां से सुरेश कृष्ण पाटिल को मैदान में उतारा है. लेकिन, नवाब मलिक के भी यहां से मैदान में उतरने के बाद बवाल मच गया. आनन-फानन में शिवसेना ने एनसीपी की दो सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया. प्राइवेज जेट से भेजा एबी फॉर्म मंगलवार शाम तीन बजे तक नामांकन दाखिल करना था. शिवसेना शिंदे गुट में अंतिम समय तक सीट बंटवारे और उम्मीदवारों को लेकर संशय की स्थिति थी. ऐसे में पार्टी ने नासिक के अपने दो उम्मीदवारों तक एबी फॉर्म बनाने के लिए प्राइवेज जेट का सहारा लिया. नासिक की डिंडोरी सीट के लिए धनराज महाले और देवलाली सीट के लिए राजश्री अहीरराव को एबी फॉर्म थमाया गया. दोनों ने इसके बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया. मुंबई से प्राइवेट जेट से उत्तरी महाराष्ट्र के लिए शिवसेना शिंदे गुट के प्रभारी भाऊसाहेब चौधरी ये एबी फॉर्म लेकर आए. मजेदार बात यह है कि महायुति में सीट बंटवारे के तहत ये दोनों सीटें अजीत पवार की एनसीपी को मिली थीं. पार्टी की उम्मीदवार और विधायक सरोज अहिरे ने देवलाली से नामांकन दाखिल कर दिया है. जबकि दूसरे उम्मीदवार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरी जिरवाल ने डिंडोरी से नामांकन दाखिल किया है. महाविकास अघाड़ी में देवलाली सीट शिवसेना उद्धव गुट को मिली है. यहां से योगेश घोपाल मैदान में हैं. डिंडोरी सीट एनसीपी शरद गुट को मिली है. प्राइवेज जेट से एबी फॉर्म भेजे जाने की पुष्टि करते हुए शिवसेना के जिला अध्यक्ष अजय बोराटे ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि निर्धारित समय से पहले उम्मीदवार नामांकन भर सकें. Tags: Ajit Pawar, Eknath Shinde, Maharashtra election 2024, Maharashtra ElectionsFIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 09:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed