महाराष्ट्र: BJP नेता राहुल नार्वेकर ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन 3 जुलाई को चुनाव

Maharashtra News, Maharashtra Politics: आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर का पद पिछले दो साल से खाली है. अब अध्यक्ष पद का चुनाव विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र से पहले 3 जुलाई को होगा. इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर नाना पटोले थे. उनके पद छोड़ने के बाद से ही यह खाली पड़ा है.

महाराष्ट्र:  BJP नेता राहुल नार्वेकर ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन 3 जुलाई को चुनाव
नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra News) में गुरुवार को सत्ता परिवर्तन हो चुका है. बीजेपी और शिवसेना के बागी विधायकों ने मिलकर राज्य में नई सरकार का गठन किया है. इस बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर पद के लिए बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर ने अपना नामांकन दाखिल किया. विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जुलाई को होगा. गौरतलब है कि गुरुवार को शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि वहीं देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. BJP leader Rahul Narwekar files his nomination for the post of Speaker of Maharashtra Legislative Assembly pic.twitter.com/7Wf67HXtHv — ANI (@ANI) July 1, 2022 आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर का पद पिछले दो साल से खाली है. अब अध्यक्ष पद का चुनाव विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र से पहले 3 जुलाई को होगा. इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर नाना पटोले थे. उनके पद छोड़ने के बाद से ही यह खाली पड़ा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Eknath Shinde, Maharashtra News, Maharashtra PoliticsFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 17:51 IST