लाल किले पहुंच कर आप भी देख सकते हैं 15 अगस्त का कार्यक्रम ऐसे करें टिकट बुक

15 अगस्त के दिन लाल किले से प्रधानमंत्री का झंडोत्तोलन देखने के लिए आपको कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. हालांकि, हाल के वर्षों में इस प्रक्रिया को कुछ सरल कर दिया गया है. इसके अलावा अगर आपको सांसद, मंत्री, अधिकारी जानते हैं या फिर खुद केंद्र सरकार ने आमंत्रण भेजा है तो आप फ्री में पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन सुन और देख सकते हैं.

लाल किले पहुंच कर आप भी देख सकते हैं 15 अगस्त का कार्यक्रम ऐसे करें टिकट बुक
नई दिल्ली. देश की ज्यादातर लोगों की इच्छाएं होती हैं कि जिंदगी में कम से कम एक बार जरूर 15 अगस्त के दिन लाल किले से प्रधानमंत्री का झंडोत्तोलन का दृश्य देखें. लेकिन, जानकारी के अभाव में या फिर अन्य कई कारणों से ये सपना सबका पूरा नहीं होता है. लेकिन, अगर आप लाल किले से प्रधानमंत्री का झंडोत्तोलन देखना चाहते हैं तो आपको कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. हाल के वर्षों में इस प्रक्रिया को कुछ सरल किया गया है, लेकिन अभी भी 15 अगस्त के दिन लाल किला पहुंचना आसान नहीं है. ऐसे में अगर आपको लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का इस बार का राष्ट्र के नाम संबोधन सुनना और देखना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. हालांकि, इस वक्त शायद यह सपना पूरी न हो सके. अगर आपको गुरुवार को झंडोत्तोलन देखना है तो अब आपके सांसद, मंत्री या अन्य वीआईपी पास के सहारे ही यह सपना पूरा हो सकेगा. क्योंकि, टिकट लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया बंदकर दी गई है. अगली बार अगर आपको स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम देखना हो तो आप aamantran.mod.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर टिकट हासिल कर सकते हैं. भारत में यहां बनेगा देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक बस डिपो, 410 करोड़ आएगी लागत, जानें सबकुछ 15 अगस्त से तीन दिन पहले मिलेगा पास यदि आप कार्यक्रम में भाग लेने का इरादा रखते हैं तो अपने टिकट पहले से खरीदना बेहतर होगा. आपको तीन अलग-अलग प्रकार से ऑनलाइन टिकट उपलब्ध होंगे. ये टिकट 15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम से दो दिन पहले वितरित किए जाते हैं. आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 6 प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. ऐसे करें टिकट बुक स्टेप- 1 आधिकारिक वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर जाएं स्टेप- 2 इस वेबसाइट के होमपेज पर जाकर ‘स्वतंत्रता दिवस 2024 के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग’ लिंक खोजें. स्टेप- 3 जैसे ही नया पेज खुले, आवश्यक विवरण जैसे नाम, फोन नंबर और आवश्यक टिकटों की संख्या भरें. स्टेप- 4 सत्यापन प्रयोजनों के लिए अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करें. स्टेप- 5 आपको आवश्यक टिकटों की संख्या और श्रेणी पर भी क्लिक करें. स्टेप- 6 फिर टिकट के लिए अनिवार्य भुगतान करें. टिकट होने के बावजूद देखने से रह सकते हैं वंचित इस प्रक्रिया के बाद आपको पास मिल जाएगा. इसके बाद अपने टिकट प्रिंट करना याद रखें. आपको मिले टिकट पर ही लाल किले पहुंचने और बैठने की सारी जानकारी लिखी होगी. आपको कब पहुंचना है? क्या लेकर आना है क्या नहीं सब टिकट पर लिखा रहता है. अगर आपने इस निर्देश का पालन नहीं किया तो आपको स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम नहीं देखने दिया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए दर्शकों की संख्या निश्चित रहती है. इसके साथ ही विदेशी गेस्ट, राजनयिक, सुप्रीम कोर्ट के जज, एमपी, मंत्री और कई तरह के वीआईपी पास जारी होते हैं. इस वजह से आम आदमी को पास हासिल करने में थोड़ी दिक्कतें होती हैं. पहले यह प्रक्रिया फ्री में आम लोगों को थी, लेकिन अब आवेदन के वक्त आपको फीस देना पड़ेगा. Tags: 15 August, Independence day, Ticket bookingFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 11:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed