सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी: एक परिवार को बना दिया मुस्लिम सियासत का केंद्र
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी आज भारतीय राजनीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन उन्हें इस भूमिका के लिए तैयार करने का काम किया था उनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी ने. सलाहुद्दीन ने 2008 में आज ही दिन यानी 29 सितंबर को इस फानी दुनिया को अलविदा कहा था.
