पीयूष गोयल की बात सुन बौखलाया चीन भारत के खिलाफ ग्लोबल टाइम्स ने उगला जहर
China Global Times On India: भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के एक बयान से चीन भड़क गया. गोयल ने अमेरिकी टैरिफ को ‘सुनहरा मौका’ बताया, जिससे ग्लोबल टाइम्स ने भारत को ‘अवसरवादी’ कहा. चीन जहां गुस्सा निकाल रहा है, वहीं भारत शांति से अपने फायदे की रणनीति पर चल रहा है.
