घर पर विधिपूर्वक कराना है भजन-कीर्तन इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

Bhajan Kirtan Rules: माना जाता है कि भजन-कीर्तन कराने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, जिससे घर से नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती हैं. लेकिन, इसका लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे. आइए जानते हैं भजन-कीर्तन करते या कराते समय ध्यान किन बातों का ध्यान रखें-

घर पर विधिपूर्वक कराना है भजन-कीर्तन इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान
Bhajan Kirtan Rules: सनातन धर्म में भजन-कीर्तन की परंपरा रही है. हर छोटी-बड़ी खुशी के मौकों पर लोग भजन-कीर्तन कराते हैं. ऐसा कराना बेहद शुभ होता है. माना जाता है कि भजन-कीर्तन कराने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, जिससे घर से नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती हैं. साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. लेकिन, इसका लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे. अब सवाल है कि भजन-कीर्तन करते या कराते समय ध्यान किन बातों का ध्यान रखें? इस बारे में jharkhabar.com को विस्तार से बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकांत मिश्र शास्त्री- भजन-कीर्तन करते-कराते समय ध्यान रखने वाली बातें दिशा का रखें ध्यान: पं. पंडित ऋषिकांत मिश्र के मुताबिक, भजन-कीर्तन करते-कराते समय दिशा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इसलिए ध्यान रहे कि आपका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर हो. इन दो दिशाओं को छोड़कर किसी अन्य दिशा में भजन-कीर्तन करने से मन में भटकाव हो सकता है. गणेश मू्र्ति स्थापित करें: यदि आप घर पर भजन-कीर्तन करा रहे हैं तो सबसे पहले भगवान गणेश की मू्र्ति स्थापित करना जरूरी है. पंडित के मुताबिक, गणेश जी को याद किए बिना भजन-कीर्तन का संपूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है. गाय के घी का दीपक जलाएं: आप जिस भी देवी-देवता का भजन कर रहे हों, उनके चित्र के समक्ष गाय के घी का दीपक जरूर जलाएं. इसके साथ ही धूप जलाना और जल का पात्र रखना भी अनिवार्य माना गया है. सफाई का ध्यान रखें: भजन-कीर्तन करते समय साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. जिस स्थान पर भजन-कीर्तन का आयोजन हो रहा हो, वहां पर गंदगी नहीं होनी चाहिए. ये भी पढ़ें:  Mangal Gochar 2024: मंगल का मेष राशि में प्रवेश, ये गोचर 2 राशि के जातकों के लिए शुभ, मिलेगा बिछड़ा प्यार ये भी पढ़ें:  सूखे तुलसी के पौधे का क्या करें? 95% लोगों में होती है कंफ्यूजन, अगर कर बैठे ये 4 गलती तो झेलने पड़ सकते गंभीर परिणाम सामूहिक आयोजन कराएं: भजन-कीर्तन का आयोजन सामूहिक रूप से कराना शुभ माना गया है. यानी कि भजन-कीर्तन में परिवार से समस्त लोगों को हिस्सा लेना चाहिए. इसके साथ ही पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी आमंत्रित करना चाहिए. Tags: Dharma Aastha, Laxmi puja, ReligionFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 13:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed