हेमंत सोरेन हाथ जोड़े खड़े हैं और सामने हैं राहुल क्या कहती है यह तस्वीर

Jharkhand Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में सभा पार्टियों ने राज्य में पूरी ताकत झोंक दी है. झारखंड में विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को होंगे, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

हेमंत सोरेन हाथ जोड़े खड़े हैं और सामने हैं राहुल क्या कहती है यह तस्वीर
नई दिल्ली. झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता और मुख्यमंत्री क्यों गांधी परिवार के सामने ऐसे हाथ जोड़ रहे हैं? असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर हेमंत सोरेन और राहुल गांधी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए यह सवाल पूछा है. कांग्रेस सांसद चुनावी राज्य के धनबाद जिले में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया. हिमंत बिस्वा ने दोनों नेताओं की इसी तस्वीर को लेकर सवाल पूछा है. झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता और माननीय मुख्यमंत्री क्यों गांधी परिवार के सामने ऐसे हाथ जोड़ रहे हैं? pic.twitter.com/8YN1XLv5JU — Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 9, 2024

झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी लगातार बढ़ रही है. सभी पार्टियों के बड़े नेताओं का प्रदेश में आना जारी है. वे चुनावी रैलियों में विपक्ष पर लगातार हमला भी बोल रहे हैं.

Tags: Hemant soren, Jharkhand election 2024, Rahul gandhi