ITBP की एमटीबी साइकिल रैली का 800 क‍िमी का सफर पूरा महान‍िदेशक ने क‍िया वेलकम

ITBP MTB Cycle Rally: हर घर तिरंगा अभियान के तहत 11 अगस्‍त को महानिदेशालय, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस में आयोजित एक समारोह के दौरान आईटीबीपी महानिदेशक डॉ एस एल थाउसेन (Dr SL Thaosen) द्वारा बल की एमटीबी साइकिल रैली (MTB Cycle Rally) का फ्लैग इन किया गया. महानिदेशक द्वारा आईटीबीपी के पर्वतारोहण अभियान माउंट डोमखंग को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

ITBP की एमटीबी साइकिल रैली का 800 क‍िमी का सफर पूरा महान‍िदेशक ने क‍िया वेलकम
नई दिल्‍ली. आजादी के अमृत महोत्‍सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रम की कड़ी में देश में मनाए जा रहे हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान के तहत 11 अगस्‍त को महानिदेशालय, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस (ITBP) में आयोजित एक समारोह के दौरान आईटीबीपी महानिदेशक डॉ एस एल थाउसेन (ITBP DG Dr S L Thaosen) द्वारा बल की एमटीबी साइकिल रैली (MTB Cycle Rally) का फ्लैग इन किया गया. महानिदेशक द्वारा आईटीबीपी के पर्वतारोहण अभियान माउंट डोमखंग को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस मौके पर डॉ थाउसेन ने एमटीबी साइकिल रैली के सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए दल के सदस्‍यों को बधाई दी तथा पर्वतारोहण अभियान दल के सदस्‍यों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को प्रचारित करने के लिए आईटीबीपी के उत्‍तर-पश्चिमी फ्रंटियर मुख्‍यालय, लेह द्वारा 21 जुलाई से लेह से काराकोरम दर्रे तक एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया था. ITBP DG ने पर्वतारोहण अभियान दल के सदस्‍यों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं. चीनी सेना को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, ITBP ने सबसे ऊंची जगह पर बनाया माउंटेन वारफेयर ट्रेनिंग स्कूल इस दल द्वारा रास्‍ते में महत्‍वपूर्ण स्‍मारकों व स्‍थलों पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया तथा आम जनता को 13 से 15 अगस्‍त, 2022 तक अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया. यह साइकिल रैली काराकोरम पास तक पहुँची और फिर उसी रास्‍ते से कुल 800 किमी की दूरी तय कर लेह वापस लौटी. इस दल में कुल 40 साइक्लिस्‍ट शामिल थे. माउंट डोमखंग चोटी देश के सिक्किम राज्‍य में स्थित है, जिसकी ऊँचाई 7,264 मीटर है. इस दल में कुल 21 सदस्‍य शामिल हैं इस अवसर पर आईटीबीपी डीजी द्वारा एक पर्वतारोहण अभियान ‘माउंट डोमखंग’ को रवाना किया गया. इस दल का नेतृत्‍व प्रसिद्ध एवरेस्‍टर रतन सिंह सोनाल, सेनानी कर रहे हैं. माउंट डोमखंग चोटी देश के सिक्किम राज्‍य में स्थित है, जिसकी ऊँचाई 7,264 मीटर है. इस दल में कुल 21 सदस्‍य शामिल हैं, जिसमें 05 महिला सदस्‍य भी इसका हिस्‍सा हैं. बताते चलें क‍ि पर्वतारोहण के क्षेत्र में आईटीबीपी ने विशिष्‍ट स्‍थान हासिल किया है और अभी तक 230 से ज्‍यादा सफल पर्वतारोहण अभियानों ( Mountaineering Expedition) को अंजाम दिया है. आईटीबीपी डीजी द्वारा पर्वतारोहण अभियान ‘माउंट डोमखंग’ को रवाना किया गया. आईटीबीपी विशिष्ट केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल है तथा लद्दाख के काराकोरम से अरूणाचल प्रदेश के जाचेप ला तक 3,488 किमी लंबी भारत-चीन सीमा की निगरानी का कार्य कर रहा है. साहसिक खेलों में बल की विशेष उपलब्धिया हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Amrit Mahotsav, Azadi Ka Amrit Mahotsav, Delhi news, ITBPFIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 20:48 IST