लालू की बेटी के पास 5 पति के पास 7 बैंक A/C इतना कैश लेकर मैदान में कूदीं
लालू की बेटी के पास 5 पति के पास 7 बैंक A/C इतना कैश लेकर मैदान में कूदीं
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य औपचारिक तौर पर सारण के राजनीतिक जंग में कूद गई हैं. उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति का विवरण दिया है.
पटना: सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी और पति की कुल संपत्ति का खुलासा किया है. चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्र के साथ उन्होंने इसकी जानकारी दी है. रोहिणी ने सोमवार को सारण लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. राहिणी के नामांकन दाखिल करने के वक्त उनके साथ पूरा लालू परिवार था. खुद लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पार्टी नेता तेजस्वी यादव, भाई तेजप्रताप यादव, और उनकी सबसे बड़ी बहन मीसा भारती मौजूदा थे.
नामांकन पत्र के साथ रोहिणी की ओर से दिए गए शपथ पत्र में कहा गया है कि उनके पास 15.82 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है, जबकि उनके पति के पास 19.86 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है. सारण लालू प्रसाद यादव की कर्णभूमि रही है. वह कई बार यहां से सांसद चुने गए हैं. हालांकि बीते दो चुनावों से यहां से भाजपा के राजीव प्रताप रूढ़ी चुनाव जीत रहे हैं.
रोहिणी आचार्य के शपथ पत्र के मुताबिक उनके पास 2.99 करोड़ की चल और 12.82 करोड़ की अचल संपत्ति है. उनके पति के पास 6.92 करोड़ रुपये की चल और 12.94 करोड़ की अचल संपत्ति है. उनके पास 20 लाख रुपये और पति के पास 10 लाख रुपये की नकदी है.
जिस धरती ने लालू को बनाया बड़ा नेता, राजद के लिए उसर हो गई वो मिट्टी, जीत के लिए तरसी पार्टी!
5 बैंक खाते, पटना में कमर्शियल प्रॉपर्टी
आचार्य के पास पांच बैंक खाते हैं. उनके पास कुल 29.70 लाख रुपये के सोने के और 3.85 लाख रुपये के चांदी के गहने हैं. उनके पति के पास सात बैंक खाते और 26.40 लाख रुपये के सोने के गहने हैं. उनके पास 2.80 लाख रुपये के चांदी के गहने हैं. शपथ पत्र के मुताबिक उनका पोस्टल एड्रेस 208, कौटिल्य नगर, एमपी/एमएलए कॉलोनी, पटना है. जबकि उनके पास राजधानी में एक कमर्शियल प्रॉपर्टी है, जिसकी कीमत 68.62 लाख रुपये है.
पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दान करने वाली रोहिणी आचार्य नामांकन दाखिल करने के काफी पहले से प्रचार कर रही हैं. नामांकन दाखिल करने के साथ लालू-राबड़ी देवी की वह चौथी संतान बन गई हैं जो औपचारिक रूप से राजनीति में हैं. पेशे से डॉक्टर रोहिणी शादी के बाद सिंगापुर में रह रही थीं.
सोमवार को एक जनसभा करने के बाद उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि जनता उनकी बड़ी बहन को जीत दिलाएगी. वर्ष 2013 में चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता होने की वजह से लालू यादव को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिया गया था. उससे पहले वह 2009 में यहां से सांसद निर्वाचित हुए थे. इससे पहले भी वह कई बार सारण का संसद में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. तेजस्वी ने कहा कि उनकी बहन रोहिणी ने अपना किडनी दान कर अपने माता-पिता की बड़ी सेवा की. अब वह सारण की जनता की सेवा करेगी.
सारण का समीकरण
सारण लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा सीटें हैं. 2020 के विधानसभा में यहां की चार सीटों पर राजद और दो पर भाजपा को जीत मिली थी. हालांकि 2019 के लोकसभा में इन सभी विधानसभा में भाजपा आगे थी. 2019 में राजीव प्रताप रूढ़ी ने राजद के चंद्रिका प्रसाद राय को 1.38 लाख वोटों से हराया था. इससे पहले 2014 में रूढ़ी ने राबड़ी देवी को यहां से करीब 41 हजार वोटों से हराया था. 2009 में लालू यादव ने रूढ़ी को 52 हजार वोटों से हराया था. 2004 में लालू यादव यहां से जीते थे. इससे पहले 1977 और 1989 में भी वह विजयी हुए थे. हालांकि राजीव प्रताप रूढ़ी भी यहां से 1996, 1999, 2014 और 2019 में विजयी हुए हैं. यह लोकसभा सीट ठाकुर और यादव बहुल है. इन दोनों जातियों के मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी बताई जाती है.
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 13:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed