कैलाश मानसरोवर रूट बंद होने से चीन सीमा पर जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर ग्रामीण

तवाघाट-लिपुलेख सड़क पर मलघाट के पास सड़क बंद होने से लोगों के लिए आवाजाही मुश्किल हो गई है. सड़क बंद होने से बीमार व्यक्तियों का रेस्क्यू हेलीकॉप्टर से किया जा रहा है. तो वहीं, अन्य लोग पैदल जोखिम भरा सफर करने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों और सीमा की निगरानी कर रहे जवानों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

कैलाश मानसरोवर रूट बंद होने से चीन सीमा पर जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर ग्रामीण
हिमांशु जोशी पिथौरागढ़. कैलाश मानसरोवर रुट पर चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-लिपुलेख सड़क अभी यातायात के लिए खुल नहीं पायी है, लगातार बारिश के कारण इसे खोलने में विभाग को काफी परेशानी हो रही है. यहां खड़ी पहाड़ी से बोल्डर टूटकर नीचे आने के कारण बीआरओ सड़क नहीं खोल पा रहा है, सड़क न खुलने से इस क्षेत्र के ग्रामीणों को काली नदी पार कर नेपाल के रास्ते भारत वापस आना पड़ रहा है. एक तार के सहारे काली नदी के उफान को पार करना जोखिम भरा है. स्थानीय निवासी किशन बौनाल ने जिला प्रशासन से इस सड़क को शीघ्र खोलने की मांग की है. तवाघाट-लिपुलेख सड़क पर मलघाट के पास सड़क बंद होने से लोगों के लिए आवाजाही मुश्किल हो गई है. सड़क बंद होने से बीमार व्यक्तियों का रेस्क्यू हेलीकॉप्टर से किया जा रहा है. तो वहीं, अन्य लोग पैदल जोखिम भरा सफर करने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों और सीमा की निगरानी कर रहे जवानों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बीआरओ के मिली जानकारी के मुताबिक जेसीबी रोज कुछ मीटर सड़क खोल रही है, लेकिन तेज बारिश से सड़क फिर से बंद हो जा रही है. बोल्डर अचानक गिरने से मजदूरों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम साफ होने के बाद ही रोड खुलने को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. मलघाट में सड़क पांच दिन से बंद होने के कारण आदि कैलाश यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पिथौरागढ़ टीआरसी के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने बताया कि तेइसवें दल के 15 यात्रियों को नारायण आश्रम भेजा गया है. वहां से गस्कू तक तीन किलोमीटर पैदल चलने के बाद यात्री गुंजी पहुंचे. इस दल में पांच महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं. 26 सदस्यीय 24वें दल को अभी डीडीहाट में रोका गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Adi Kailash Yatra, Mansarovar Yatra, Pithoragarh news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 13:39 IST