Jurassic Park: हल्द्वानी में देश का पहला जुरासिक पार्क तैयार इतने रुपये में जानें डायनासोर की कुंडली
Jurassic Park: हल्द्वानी में देश का पहला जुरासिक पार्क तैयार इतने रुपये में जानें डायनासोर की कुंडली
Jurassic Park Haldwani: देश का पहला जुरासिक पार्क वन अनुसंधान केंद्र हल्द्वानी में बन कर तैयार हो गया है. वहीं, वन अनुसंधान केंद्र के रेंजर मदन सिंह बिष्ट का कहना है कि केंद्र में कोई भी आकर डायनासोर पार्क के बारे में जानकारी और अन्य वनस्पतियों के बारे में भी जान सकता है.
वन अनुसंधान केंद्र हल्द्वानी में डायनासोर पार्क बनाया गया है. बॉटनी वैज्ञानिकों की मदद से इस जुरासिक पार्क की स्थापना की गई है, जिसमें डायनासोर की प्रजातियों और उनके खानपान के जानकारी दी जाएगी.
डायनासोर काल की वनस्पतियां अब वन अनुसंधान केंद्र हल्द्वानी द्वारा बनाए गए जुरासिक पार्क में खिलखिला रही हैं. वहीं, इस वजह से बड़ी संख्या में यहां छात्र भी पहुंच रहे हैं और उनको यहां लगे बोर्ड के जरिये इनके बारे में पूरी जानकारी भी मिल रही है. असल में तो डायनासोर को इंसानों ने नहीं देखा लेकिन इस पार्क के जरिए लोगों को पता चल सकेगा कि आखिर डायनासोर क्या खाते थे?
करीब 24 करोड़ 80 लाख साल पहले डायनासोर की उत्पत्ति हुई और 6.50 करोड़ साल पहले डायनासोर का पृथ्वी से खात्मा हो गया. डायनासोर का खात्मा कैसे हुआ, इसको लेकर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से डायनासोर के कई कंकाल मिले, जिनसे वैज्ञानिकों उनकी मौजूदगी का पता चला. जुरासिक काल में वनों के अंदर किस तरह के वनस्पति होते थे और डायनासोर कौन सी वनस्पति खाते थे ? उसको लेकर हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र ने रिसर्च करते हुए भारत के पहले जुरासिक पार्क की स्थापना की है.
वन अनुसंधान केंद्र द्वारा लगाए गए बोर्ड के मुताबिक, डायनासोर में शाकाहारी व मांसाहारी दोनो प्रजाति मिलती थी. शाकाहारी प्रजाति के ब्राचियोसोरस 26 मीटर यानी 85 लंबे और 62 टन वजन के थे, जो कि जिंको बाइलोबा प्रजाति के वनस्पतियों को भोजन के तौर पर लेते थे. वहीं, शाकाहारी स्पिनोसारस प्रजाति का सिर्फ सिर छह फीट लंबा था. मांसाहारी डायनासोरों में यह सबसे विशालकाय थे. माना जाता है कि यह बड़ी मछलियों को भोजन के तौर पर खाते थे.
जुरासिक काल की ऐसी ही सात तरह की वनस्पतियों को वन अनुसंधान केंद्र ने रिसर्च के बाद जुरासिक पार्क में संरक्षित किया है. इसमें लिवरवॉटस, मॉस, गिंको, फर्न, साइकस, पाइन और आॢकड की प्रजाति शामिल है. फर्न और गिंको शुरुआती जुरासिक काल के प्रमुख पौधे लगाए हैं.
वहीं, हल्द्वानी के वन अनुसंधान केंद्र के रेंजर मदन सिंह बिष्ट का कहना है कि वन अनुसंधान केंद्र में कोई भी आकर डायनासोर पार्क के बारे में जानकारी और अन्य वनस्पतियों के बारे में भी जान सकता है. उनका कहना है कि 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए वन अनुसंधान केंद्र की ओर से 10 रुपये का और 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के लिए 25 रुपये का चार्ज लगता है. वन अनुसंधान केंद्र में पूरा एजुकेशन का हब तैयार किया गया है, जिसका मकसद लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना है.
आपके शहर से (हल्द्वानी) उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब हल्द्वानी ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी
मोदी रसोईः सेना भर्ती में आए हजारों युवाओं को मिला भरपेट भोजन, खाना खिलाने पहुंचे विधायक
Nainital: नैनीताल का अनोखा गार्डन, यहां देखने को मिलेंगे अमेरिका से लेकर अफ्रीका तक के कैक्टस
हल्द्वानी शहर में CCTV से सुलझते अपराध, पुलिस के लिए मददगार साबित हो रही 'तीसरी आंख'
Nainital: विदेशों में भी धूम मचा रहे नैनीताल में बने खादी के कपड़े, युवाओं को मिला रोजगार
Uttarakhand Rains: देहरादून में फटा बादल, पहाड़ों में आसमानी आफत; नदी-नाले विकराल, टपकेश्वर में बाढ़ का खतरा
अग्निपथ योजना: फतेहपुर और उत्तराखंड के कोटद्वार में शुरू हुई सेना की पहली भर्ती, देखें जोश भरी तस्वीरें
उत्तराखंड में भूकंपः चीन बाॅर्डर के पास फिर लगे झटके, एक महीने बाद दूसरी बार दहशत में लोग
उत्तराखंडः सटीक अनुमान में मौसम विभाग फेल, दून में बारिश से भारी तबाही; हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान पर
Uttarakhand Land Law: त्रिवेंद्र सरकार के संशोधन हो सकते हैं निरस्त, फाइनल ड्राफ्ट तैयार
देहरादून जलप्रलय के फोटो: बरसात से बाढ़ जैसे हालात, बुलाई जा सकती है सेना; आप अभी यात्रा टाल दें तो बेहतर
Viral Video : बरसाती नाले ने विधायक जी को छकाया, सिस्टम पर खड़ा हुआ बड़ा सवाल उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब हल्द्वानी ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 11:30 IST