हिमालय में मिला विलुप्त गिब्बन का जीवाश्म मानव विकास की कड़ी से जुड़ी नई खोज
Effect of climate change: हिमालयी भू-विज्ञान में काम कर रहे वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ हिमालयन जीयोलॉजी के वैज्ञानिकों ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक बड़ा वैज्ञानिक सबूत खोज निकाला है. यहां रामनगर क्षेत्र में गिब्बन ऐप यानी छोटे लंगूर (लेसर ऐप) का जीवाश्म मिला है. यह खोज न सिर्फ विलुप्त हो चुकी प्रजाति पर नई जानकारी देती है बल्कि मानव विकास की कड़ी को समझने में भी अहम साबित हो सकती है.
