बॉबी कटारिया पर शिकंजा! अब दिल्ली पुलिस को भी तलाश इनामी यूट्यूबर के खिलाफ कड़े एक्शन के मूड में दून पुलिस

उत्तराखंड के कोर्ट में पुलिस द्वारा जबरन परेशान करने का आरोप लगा चुके बाॅबी की मुश्किल अब बढ़ने जा रही है. अंडरग्राउंड चल रहे बाॅबी पर एक तरफ दून पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में है, तो दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस भी उसके पीछे पड़ चुकी है.

बॉबी कटारिया पर शिकंजा! अब दिल्ली पुलिस को भी तलाश इनामी यूट्यूबर के खिलाफ कड़े एक्शन के मूड में दून पुलिस
देहरादून. सोशल मीडिया पर अपनी करतूतों से सनसनी बने बाॅबी कटारिया कानूनी शिकंजे में फंसता दिखाई दे रहा है. उत्तराखंड पुलिस के साथ ही अब दिल्ली पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई है. देहरादून में कटारिया के खिलाफ हुए मुकदमे के बाद से फरार चल रहे बॉबी कटारिया पर उत्तराखंड पुलिस इनाम घोषित कर चुकी है और उसकी संपत्तियों की कुर्की करने की दिशा में बढ़ रही है और इसी बीच देश की राजधानी में स्पाइसजेट एयरलाइंस ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट थाने में कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. 25 हज़ार के इनामी बदमाश यूट्यूबर बॉबी कटारिया के घर दून पुलिस जल्द ही कुर्की के नोटिस चस्पा करने वाली है. दून की सड़क पर शराब पीने और गाड़ियों को रोकने के आरोप में 11 अगस्त को थाना कैंट में कटारिया के खिलाफ आईटी एक्ट सहित कई धाराओं मुकदमा दर्ज हुआ था. तबसे कटारिया लगातार फरार चल रहा है और दून पुलिस उत्तराखंड के अलावा दिल्ली व हरियाणा तक उसकी तलाश करने जा चुकी है. अब दून पुलिस के साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी कटारिया को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया है. स्पाइसजेट ने क्यों दर्ज करवाया केस? दरअसल, कटारिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जो वायरल हो गया था. इस वीडियो में वह स्पाइसजेट एयरलाइंस के हवाई जहाज में सिगरेट पीता नजर आ रहा था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमे के बाद कटारिया कहीं विदेश फरार न हो इसलिए दिल्ली पुलिस ने फरार चल रहे इनामी बदमाश का लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया. अब देहरादून पुलिस भी इस तरह का कदम उठाने के बारे में विचार कर रही है. उत्तराखंड पुलिस कटारिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के साथ उसके घर कुर्की के नोटिस चस्पा करने की तैयारी कर रही है. इस मामले में एसपी सिटी का कहना है कि कटारिया की लगातार तलाश जारी है और फिलहाल अंडरग्राउंड चल रहे कटारिया के घर को कुर्क करने के साथ ही सभी ज़रूरी एक्शन लिये जा रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले कटारिया कोर्ट में अंतरिम ज़मानत की अर्ज़ी लगा चुका था, लेकिन पेश नहीं हुआ था क्योंकि पुलिस ने कोर्ट से ही उसे गिरफ्तार करने का जाल बिछा लिया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi police, Uttarakhand Police, YoutuberFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 08:22 IST