Dehradun: देहरादून में अग्रवाल धर्मशाला में रुककर देखिए 230 रुपये में मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

Aggarwal Dharamshala Dehradun: उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में अगर आप ठहरने का सस्‍ता और सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे हैं, तो अग्रवाल धर्मशाला अच्‍छी जगह है. जानें क्‍या हैं सुविधाएं?

Dehradun: देहरादून में अग्रवाल धर्मशाला में रुककर देखिए 230 रुपये में मिलेंगी ये सारी सुविधाएं
रिपोर्ट-हिना आज़मी देहरादून. उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में जो लोग घूमने आते हैं. अगर वह शहर में ही ठहरने का सस्‍ता साधन चाहते हैं, तो अग्रवाल धर्मशाला अच्‍छा ठिकाना है. इस धर्मशाला को 1958 में बनाया गया था, जहां आप मात्र 230 रुपये में एक कमरा ले सकते हैं. अग्रवाल धर्मशाला के प्रबन्धक विशाल शर्मा ने जानकारी दी है कि हम बहुत कम दरों पर कमरा देते हैं. उन्होंने बताया कि कमरे और बेड का सिर्फ 230 रुपये चार्ज करते हैं. कमरे में हर तरह की सुविधाएं हैं जैसे साफ सुथरा बाथरूम, चेंजिंग रूम और हरा-भरा गार्डन भी मौजूद है. इसके अलावा एसी रूम और डोरमेट्री रूम भी उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 750 , 1800 और 2000 रुपये है. यही नहीं, अग्रवाल धर्मशाला में विवाह समारोह आदि के लिए हॉल और गार्डन भी मौजूद है. देहरादून शहर के बीचोंबीच स्थित इस धर्मशाला में पर्यटक, यात्रियों समेत दूसरे राज्यों के मरीजों को सही दाम में कमरा मिल जाता है. वहीं, धर्मशाल में ठहरे प्रेमलाल बताते हैं कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराने देहरादून आये थे. यहां कोई रिश्तेदार न होने के चलते उन्होंने इस धर्मशाला में रूम लिया, जिसके दाम बहुत कम हैं. वहीं, पंडित रमेश बिजल्वाण ने कहा कि यहां रहने के लिए अच्छे कमरे सस्ते दाम पर हैं, तो वहीं शुद्ध शाकाहारी भोजन भी मिलता है. इसके अलावा महिलाओं के लिए भी यह सुरक्षित है. बता दें कि अग्रवाल धर्मशाला देहरादून के पुराने बस स्‍टैंड के पास है. इस जगह आप ऑटो और टैक्‍सी से आराम से पहुंच सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun news, Hotel, TouristsFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 16:12 IST