Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज बद्रीनाथ में बारिश ने बढ़ाई ठंड कई जगह बर्फबारी
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज बद्रीनाथ में बारिश ने बढ़ाई ठंड कई जगह बर्फबारी
Uttarakhand Weather Updates: उत्तराखंड में शनिवार को मौसम का मिजाज बदलने के कारण चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी समेत कई जिलों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली. खासकर मौसम बदलने से बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है.
नितिन सेमवाल
चमोली. उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. खासकर चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी समेत कई पहाड़ी इलाकों में शनिवार को अचानक मौसम बदला और दोपहर के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई. इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं बागवानी और खेती करने वाले किसानों को भी बड़ी राहत मिली है. दरअसल पहाड़ों में पिछले एक महीने से सूखे जैसी स्थिति पैदा हो गई थी,लेकिन इंद्रदेव के बरसते ही पहाड़वासियों को सूखे से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रविवार और सोमवार को भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा.
वहीं, मौसम बदलते ही बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. हालांकि चारधाम यात्रा पूरे जोरशोर से चल रही है और तीर्थयात्री लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर रहे है, लेकिन बारिश ने बद्रीनाथ धाम में एक बार फिर लोगों को ठंड से बेहाल कर दिया है. यही नहीं, आज केदारनाथ धाम में बारिश के कारण हेलीकॉप्टर सेवा को श्रद्धालुओं के लिए रोक दिया गया है.
उत्तराखंड में कई जगह बर्फबारी
शनिवार को हेमकुंड साहिब में हल्की बारिश हुई, तो ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली है. इस वक्त 15200 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब की चोटियों पर बर्फबारी हो रही है. जबकि गुरुद्वारे के आसपास भी हल्की बर्फबारी होने से हेमकुंड साहिब में भी ठंड बढ़ गई है. #WATCH उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में आज बारिश हुई, बारिश के कारण हेलीकॉप्टर सेवा को श्रद्धालुओं के लिए रोक दिया गया है। pic.twitter.com/iY16It1NLb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2022
बारिश के कारण हाईवे पर लगा लंबा जाम
मौसम बदलने के साथ-साथ चारों धाम की यात्रा भी जारी है. बारिश के बीच बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं, जिससे जाम की स्थिति भी पैदा हो गई. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ से आगे मारवाड़ी पुल और जोशीमठ से पहले सेंलग तक लगभग 2 घंटे तक लंबा जाम रहा, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि इस दौरान पुलिस जाम खुलवाने में पूरी मुस्तैदी से लगी दिखाई दी.
बहरहाल, आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, सोमवार तक बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, 20 जून से फिर गर्मी बढ़ने का अनुमान है. वहीं, जून के पहले हफ्ते में केरल में मॉनसून के पहुंचने के बाद मौसम वैज्ञानिक उम्मीद जता रहे थे कि प्रदेश में 20 तारीख से पहले मॉनसून पहुंच सकता है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण अब संभावना है कि जून के आखिर में या जुलाई के पहले हफ्ते तक मॉनसून उत्तराखंड में सक्रिय होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Chardham Yatra, Kedarnath Dham, Snowfall in Uttarakhand, Uttarakhand Weather AlertFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 20:22 IST