Almora: जागेश्वर धाम में मोबाइल नेटवर्क से श्रद्धालु त्रस्‍त जानें कैसे हो रही पूजा

Jageshwar Dham Almora: अल्‍मोड़ा के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में नेटवर्क की समस्या के चलते श्रद्धालु खासे परेशान हैं. यही नहीं, जो श्रद्धालु जुड़ नहीं पाते हैं, उनकी पूजा का वीडियो बनाकर बाद में व्हाट्सएप पर भेजा जाता है.

Almora: जागेश्वर धाम में मोबाइल नेटवर्क से श्रद्धालु त्रस्‍त जानें कैसे हो रही पूजा
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. अगर हम आज के दौर की बात करें, तो देश के कई प्रमुख शहरों में 5G नेटवर्क का ट्रायल शुरू हो चुका है लेकिन विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham Almora) में 5G तो छोड़िए, फोन के नेटवर्क ही आ जाएं, तो गनीमत है. यहां नेटवर्क कनेक्टिविटी ही ठीक ढंग से नहीं आ रही है. जागेश्वर धाम में यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, देखा जाए तो श्रद्धालुओं के फोन में नेटवर्क नहीं आने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. लोग सिग्नल की तलाश में इधर-उधर भटकते भी नजर आते हैं. जागेश्वर धाम में ऑनलाइन पूजा भी कराई जाती है. इसके लिए भी पुजारियों को मोबाइल नेटवर्क की जरूरत पड़ती है. नेटवर्क की समस्या के चलते जो श्रद्धालु जुड़ नहीं पाते हैं, तो उनकी पूजा का वीडियो बनाकर बाद में व्हाट्सएप पर भेजा जाता है. News 18 लोकल ने इस मामले में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से बातचीत की, तो उनका कहना था नेटवर्क की इतनी दिक्कत है कि फोन को कभी स्विच ऑफ तो कभी फोन को इधर-उधर ले जाकर नेटवर्क ढूंढना पड़ता है. जागेश्वर मंदिर की प्रबंधक ने कही ये बात इधर जागेश्वर मंदिर की प्रबंधक ज्योत्सना पंत ने कहा कि उनके पास भी हर दिन यही समस्या श्रद्धालु और जनता लेकर आ रही है. उन्होंने कहा जागेश्वर मंदिर की अध्यक्ष अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वंदना सिंह को इस बारे में बताया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द जागेश्वर धाम में नेटवर्क की सुविधा मिल सकेगी. मोबाइल टावर लगने के बाद श्रद्धालुओं और यहां के रहने वाले लोगों को नेटवर्क की सुविधा मिल सकेगी. लखनऊ से आए श्रद्धालु पिंटू कुमार बाल्मीकि बताते हैं कि वह हर साल पूजा-अर्चना करने के लिए जागेश्वर धाम आते हैं पर नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं होने के चलते वह भी काफी परेशान रहते हैं. कभी नेटवर्क आता है, तो कभी चले जाता है. जिस कारण से परिजनों से बातचीत नहीं हो पाती है. स्थानीय निवासी मुकेश चंद्र भट्ट बताते हैं कि नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं आने से कई समस्या का सामना करना पड़ता है. ऑनलाइन पूजा से लेकर फोन में बातचीत करने तक इधर-उधर भटकना पड़ता है. दुकान मालिक हरीश भट्ट बताते हैं कि वह अपनी दुकान में पैसों का ऑनलाइन लेनदेन करते हैं, पर यहां भी नेटवर्क ठीक तरह से न आने से काफी परेशानी होती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora News, Mobile PhoneFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 17:22 IST