चीन और नेपाल से लगी है यह लोकसभा सीट बीजेपी के अजय की नजर जीत की हैट्र‍िक पर

almora Lok Sabha Chunav Result 2024: उत्‍तराखंड की अल्मोड़ा लोकसभा सुरक्षित सीट है. यहां से प‍िछला चुनाव अजय टम्‍टा ने जीता था. इस बार भी बीजेपी ने अजय टम्‍टा पर भरोसा जताया है और उनके सामने कांग्रेस ने प्रदीप टम्‍टा को ट‍िकट द‍िया है. वहीं बीएसपी से नरायण राम चुनावी मैदान में हैं.

चीन और नेपाल से लगी है यह लोकसभा सीट बीजेपी के अजय की नजर जीत की हैट्र‍िक पर
देहरादून. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट चीन, नेपाल और गढ़वाल सीमा से लगे चार जिलों में फैली हुई है. यह सीट अपनी अनूठी विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है. इस लोकसभा सीट के क्षेत्र में रामगंगा, सरयू और कोसी नदियों के साथ हिमालयी भूभाग भी आता है. साल 1977 में भाजपा के दिग्गज नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने ढाई साल तक इस सीट से सांसद रहे थे. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तीन बार इस क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं, फिर भी 1991 से भाजपा इस सीट पर काबिज है. अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ संसदीय सीट चार जिलों बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ से मिलकर बनी है. इन चार जिलों में कुल 13 विधानसभा सीटें हैं. साल 1962, 1967 और 1971 के बाद कांग्रेस पार्टी को पहली बार 1977 के चुनाव में अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. इस क्षेत्र में भारतीय लोक दल विजयी हुआ था. 1980 के आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने फिर जीत हासिल की और लगातार तीन लोकसभा चुनाव जीते. साल 1991 से 2004 तक के चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में नहीं रहे और भाजपा लगातार इस सीट पर चुनाव जीतती रही. 2009 में कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप टम्टा ने चुनाव जीतकर भाजपा को चौंका दिया. 2014 और 2019 में अल्मोड़ा लोकसभा के लिए हुए चुनाव में एक बार फिर मुकाबला कांग्रेस के प्रदीप टम्टा और भाजपा के अजय टम्टा के बीच रहा. हालांकि, भाजपा उम्मीदवार अजय टम्टा विजयी हुए. क्‍या थे साल 2019 के चुनाव के नतीजे? 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के अजय टम्टा 42,199 वोटों की बढ़त के साथ विजयी हुए थे, जबकि कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को सिर्फ19,926 वोट मिले. क्‍या थे साल 2014 के नतीजे? 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर मोदी लहर का असर साफ देखने को मिला था. 2009 में हारे अजय टम्टा इस चुनाव में 95,690 वोटों से विजयी हुए थे. अजय टम्टा को 348,186 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप टम्टा को 252,496 वोट मिले थे. अजय टम्टा को मोदी कैबिनेट में कपड़ा राज्य मंत्री बनाया गया था. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर वोटर्स की संख्या 12 लाख 54 हजार 328 थी. इन मतदाताओं में से कुल 6 लाख 56 हजार 525 ने वोट डाले थे. आंकड़ों के मुताबिक, इस सीट पर 3 लाख 12 हजार 965 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 3 लाख 43 हजार 560 महिला मतदाता हैं. Tags: Lok Sabha Election Result, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 06:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed