Good News: सुल्तानगंज से कहलगांव तक गंगा अभ्यारण क्षेत्र में बढ़ी डॉल्फिन इतनी हुई संख्या

लंबे समय के बाद बिहार के भागलपुर जिला के अंतर्गत कहलगांव से सुल्तानगंज तक के गंगा अभ्यारण में डॉल्फिन की संख्या में वृद्धि हुई है. इससे डॉल्फिन संरक्षण के कार्य में जुटे अधिकारी और कर्मी बहुत खुश हैं. वन प्रमंडल के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीत कुमार बताते हैं कि अभ्यारण क्षेत्र में वर्ष 2022 से पहले गंगा में डॉल्फिन की संख्या 188 थी, जो बढ़कर अब 208 हो गई है

Good News: सुल्तानगंज से कहलगांव तक गंगा अभ्यारण क्षेत्र में बढ़ी डॉल्फिन इतनी हुई संख्या
शिवम सिंह भागलपुर. कहते हैं कि पंछी, नदियां और हवा के झोंके का कोई सरहद नहीं होता है. यह जब उन्मुक्त वातावरण में घूमते हैं, तो फिर यह अपने पूरे रंगत में होते हैं. कुछ ऐसा ही गंगा नदी में पाई जाने वाली डॉल्फिन को लेकर देखने को मिल रहा है. इन्हें उन्मुक्त नदी का माहौल मिलता है, तो फिर यह सुरक्षित भी रहते हैं और प्रजनन भी करते हैं. लंबे समय के बाद बिहार के भागलपुर जिला के अंतर्गत कहलगांव से सुल्तानगंज तक के गंगा अभ्यारण में डॉल्फिन की संख्या में वृद्धि हुई है. इससे डॉल्फिन संरक्षण के कार्य में जुटे अधिकारी और कर्मी बहुत खुश हैं. वन प्रमंडल के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीत कुमार बताते हैं कि अभ्यारण क्षेत्र में वर्ष 2022 से पहले गंगा में डॉल्फिन की संख्या 188 थी, जो बढ़कर अब 208 हो गई है. उन्होंने बताया कि यह सर्वे वर्ल्ड लाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट की टीम ने जनवरी से जून 2022 तक सुल्तानगंज से कहलगांव अभ्यारण स्थली में किया था. इस सर्वे में डॉल्फिन की बढ़ी हुई संख्या का पता चला. वो कहते हैं कि डॉल्फिन की बढ़ती संख्या जल पर्यावरण के लिए शुभ संकेत के रूप में देखा जा रहा है. जब्त किया गया 3,000 किलो अवैध जाल वन प्रमंडल के डीएफओ भरत चिंतापल्ली कहते हैं कि सुल्तानगंज से कहलगांव तक डॉल्फिन के लिए सबसे सुरक्षित जगह है. इसकी सुरक्षा के लिए विभाग चौकस है. सुरक्षा को लेकर कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. अभी तक हमलोगों ने गंगा नदी में अवैध रूप से लगाए गए 3,000 किलो जाल को जब्त किया है. इन जाल के जब्त होने का नतीजा है कि गंगा में रहने वाली तमाम मछलियों समेत डॉल्फिन स्वच्छंद रूप से विचरण कर पाती हैं. आने वाले दिनों में डॉल्फिन की संख्या में और भी बढ़ोतरी होने की संभावना है. गंगा में बढ़ा दी गई है पेट्रोलिंग यह भी बताया गया कि गंगा नदी की धारा एवं तटों पर पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. उन्होंने बताया कि गंगा में सुरक्षा प्राणियों की संख्या 24 है. चार-चार टीमें गंगा की निगरानी करती है. गंगा में बाढ़ आने पर इस बार लहरों पर डॉल्फिन एवं उसके बच्चे को अठखेलियां करते भी देखा गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bhagalpur news, Bihar News in hindi, Dolphin in Ganges River, Good newsFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 16:22 IST