रात की शिफ्ट के बाद घर न लौटी एंकर पत्रकार अगले दिन ऑफिस में मिला लाश
Assam Journalist Death: गुवाहाटी में डिजिटल न्यूज़ पोर्टल की कर्मचारी रितुमोनि रॉय सोमवार सुबह ऑफिस में मृत पाई गईं. पुलिस को एक छोटा सुसाइड नोट मिला. वे 23 नवंबर की रात काम के बाद घर नहीं लौटी थीं. रितुमोनि की शादी 5 दिसंबर को होने वाली थी और हाल में वे निजी तथा आर्थिक तनाव से गुज़र रही थीं.