Gujarat Election Result 2022: मोदी और शाह के करीबी हर्ष संघवी क्या लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी सूरत जिले माजुरा विधानसभा सीट से विधायक हैं. बीजेपी ने उन्हें इस सीट से तीसरी बार विधायक का उम्मीदवार बनाया है. हर्ष संघवी कोरोना महामारी के दौरान काफी चर्चा में आए थे.

Gujarat Election Result 2022: मोदी और शाह के करीबी हर्ष संघवी क्या लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक
नई दिल्ली. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी सूरत जिले माजुरा विधानसभा सीट से विधायक हैं. बीजेपी ने उन्हें इस सीट से तीसरी बार विधायक का उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने पीवीएस सर्मा और कांग्रेस ने बलवंत शांतिलाल जैन को अपना उम्मीदवार बनाया है. संघवी का जन्म 8 जनवरी 1985 को सूरत जिले में हुआ था. कोरोना महामारी में लोगों की मदद करने पर हर्ष काफी चर्चा में आए. संघवी मजह 15 साल की उम्र से ही राजनीति से जुड़ गए हैं. 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे उस वक्त भी संघवी ने अहम भूमिका निभाई थी. कहा जाता है कि यही वह वक्त था, जब संघवी पीएम मोदी और अमित शाह के करीबी बने. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: AAP, BJP, Congress, Gujarat Elections, GujratFIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 17:50 IST