ट्रेन के कोच में आ रही थी अजीब सी महक GRP ने पूछा- सीट के नीचे क्या है
Vadodara GRP News: गुजरात के वडोदरा रेलवे स्टेशन पर अचानक जीआरपी की टीम ने एक ट्रेन में रेड मारी तो कोच के अंदर एक अजीब से महक आ रही थी. जब जीआरपी ने ट्रेन में बैठे लोगों से पूछा कि सीट के नीचे क्या हैं? तो उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ आचार है, उसके बाद जीआरपी का कुत्ता वहीं बैठ गया और फिर खुला बड़ा राज....
