गूगल के नए फ्री कोर्स नौकरी हो या बिजनेस हर जगह होगी तरक्की
गूगल के नए फ्री कोर्स नौकरी हो या बिजनेस हर जगह होगी तरक्की
Google Free Courses: गूगल ने कई फ्री स्किल कोर्स की शुरुआत की है. इन कोर्स के लिए आपको फीस के तौर पर 1 रुपया भी नहीं देना होगा. गूगल फ्री स्किल कोर्स की मदद से आप अपने करियर और बिजनेस को बूस्ट कर सकते हैं. इसमें शुरुआती स्तर से लेकर एडवांस्ड तक, कई कोर्स उपलब्ध हैं.
नई दिल्ली (Google Free Courses). गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है, जिस पर सब कुछ मौजूद है. आप जिस चीज के बारे में भी जानना चाहें, गूगल के जरिए उसकी A-Z जानकारी निकाल सकते हैं. अब गूगल फ्री कोर्स की मदद से आप अपनी स्किल्स भी एन्हैंस कर सकते हैं. आप नौकरी करते हों या बिजनेस, इन स्किल कोर्स के जरिए अपनी नॉलेज को बूस्ट कर सकते हैं. सबसे खास बात है कि गूगल फ्री कोर्स को हर लेवल के कैंडिडेट के हिसाब से डिजाइन किया गया है.
गूगल फ्री कोर्स कई तरह के हैं. गूगल फ्री कोर्स के जरिए आप एआई के बेसिक्स समझ सकते हैं, इसके एडवांस्ड लेवल भी सीख सकते हैं. आज-कल स्किल बेस्ड कोर्स डिमांड में हैं. गूगल स्किल बेस्ड कोर्स आपकी स्किल बेस्ड नॉलेज को बढ़ाएंगे. इससे प्रैक्टिकल नॉलेज बेहतर होती है. करियर और बिजनेस में ग्रोथ के लिए आप इन स्किल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. जानिए गूगल फ्री कोर्स में स्किल्स बूस्ट करने के लिए क्या खास है. गूगल फ्री कोर्स डायरेक्ट लिंक.
Google Skill Courses: आप क्या सीखना चाहते हैं?
गूगल फ्री कोर्स वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर कई ऑप्शंस डिसप्ले हो जाएंगे. आप अपने बिजनेस या करियर गोल्स के हिसाब से अपने मतलब का स्किल कोर्स सेलेक्ट कर सकते हैं. आपको वेबसाइट पर ये ऑप्शन मिलेंगे-
1- गोइंग डिजिटल
2- बिजनेस ग्रोथ
3- रिमोट वर्क
4- करियर ग्रोथ
5- स्टार्ट अ करियर
यह भी पढ़ें- गूगल ने शुरू किया नया AI कोर्स, 10 घंटे में मिल जाएगा सर्टिफिकेट
Google Free Course with Certificate: कितने घंटे का कोर्स करना है?
गूगल ने फ्री कोर्स डिजाइन करने में यूजर्स की सुविधा का खास ख्याल रखना है. गूगल फ्री कोर्स वेबसाइट https://grow.google/intl/en_in/learn-skills/ पर आपको टाइम और पेमेंट से संबंधित कई ऑप्शन मिलेंगे. आप अपनी जरूरत के हिसाब से बेस्ट कोर्स कस्टमाइज कर सकते हैं.
1- कठिनाई का स्तर- गूगल ने अपने स्किल कोर्स को कठिनाई के आधार पर 3 स्तरों में बांटा है: बिगिनर (शुरुआती), इंटरमीडिएट और एडवांस्ड.
2- कोर्स की अवधि- गूगल ने कोर्स की अवधि में भी यूजर्स को काफी फ्लेक्सिबिलिटी दी है: दो घंटे से कम, 2-10 घंटे, 11-20 घंटे और 20 घंटे से ज्यादा.
3- कोर्स का प्रकार- हर किसी की अपनी जरूरत होती है. गूगल ने कई तरह के कोर्स डिजाइन किए हैं: फ्री कोर्स, फ्री सर्टिफिकेशन और पेड सर्टिफिकेशन.
यह भी पढे़ं- बीएचयू ने शुरू किए 15 फ्री कोर्स, 1-3 महीने में मिल जाएगा सर्टिफिकेट
Tags: Career Tips, Google, Job and careerFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 12:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed