प्लाज्मा तकनीक पर आधारित होगा यह गारबेज प्लांट इतनी आएगी लागत
प्लाज्मा तकनीक पर आधारित होगा यह गारबेज प्लांट इतनी आएगी लागत
गोरखपुर में इंट्रीग्रेटेड गारबेज सिटी के तहत 7 करोड़ की लागत से घरेलू खतरनाक कचरा प्रबंधन प्लांट स्थापित होगा. यह प्लांट 40 एकड़ में बनेगा. प्लाज्मा तकनीक पर आधारित यह प्लांट प्रतिदिन 5 टन खतरनाक कचरे का सुरक्षित निपटान करेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास करेंगे और अगले 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.
गोरखपुर. यूपी का गोरखपुर शहर स्वच्छता के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है. सुथनी क्षेत्र में 40 एकड़ में बनने वाली ‘इंट्रीग्रेटेड गारबेज सिटी’ के तहत 7 करोड़ रुपए की लागत से एक अत्याधुनिक घरेलू खतरनाक कचरा प्रबंधन प्लांट की नींव रखी जा रही है. यह प्लांट प्लाज्मा तकनीक पर आधारित होगा, जो प्रतिदिन 5 टन खतरनाक कचरे का सुरक्षित निपटान करेगा.
पर्यावरण की सुरक्षा पर रहेगा फोकस
गोरखपुर नगर निगम द्वारा शुरू की गई इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य खतरनाक घरेलू कचरे का सुरक्षित और टिकाऊ तरीके से निपटान करना है. यह प्लांट में पेंट, थिनर, कीटनाशक, बैटरी और मोटर ऑयल जैसे पदार्थों के अनुचित निपटान से होने वाले प्रदूषण को रोकने में सहायक होगा. इन पदार्थों का गलत तरीके से निपटान पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. इस प्लांट से भूजल, लैंडफिल साइट्स और नदियों को बचाने की दिशा में बड़ा योगदान मिलेगा.
6 महीने में निर्माण कार्य हो जाएगा पूरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास करेंगे और अगले 6 महीने के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. महाराष्ट्र की वीडी के फैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस प्लांट को बनाने की जिम्मेदारी निभाएगी. नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कंपनी को मार्च 2025 तक परियोजना को पूरा करने का निर्देश दिया है.
गोरखपुर जल्द बन जाएगा गारबेज फ्री सिटी
यह परियोजना ना केवल गोरखपुर को स्वच्छ बनाने में मददगार साबित होगा बल्कि गारबेज फ्री सिटी का दर्जा दिलाने में मददगार साबित होगा. इससे गोरखपुर स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक प्रमुख शहर बनने की ओर अग्रसर होगा. अपर नगर आयुक्त मणि भूषण तिवारी ने लोकल 18 को बताया कि इससे शहर स्वच्छता की ओर बढ़ेगा और कचरे से छुटकारा मिल सकेगा. साथ ही यह परियोजना गोरखपुर को स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाने का काम करेगा और शहर को कचरा-मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाने में मददगार साबित होगा.
Tags: Gorakhpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 19:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed