गोरखपुर: यहां रेलवे स्टेशन पर जल्द ही यात्रियों को और भी सुविधा दी जाएगी. स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (FOB) और रूफ प्लाजा जैसी सुविधा ही नहीं, बल्कि अब यात्रियों को एक और सुविधा दी जाएगी. जिससे उन्हे पैदल नहीं चलना होगा. खास करके महिला और बुजुर्ग और बच्चों को इससे सबसे बड़ी राहत मिलेगी. 1333.33 मीटर लंबे प्लेटफार्म पर एक ओर से दूसरे ओर जाने में लोगों को बहुत दिक्कत होती है. खास करके जब लगेज साथ में हो तो, वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर एयरपोर्ट के तर्ज पर दो ट्रैवलर लगाए जाएंगे. स्टेशन के पुनर्विकास के अंतर्गत ट्रैवलर लगाने के प्रस्ताव पर मुहर भी लग गई है.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होना है. ऐसे में स्टेशन की कई सुविधाएं बेहतर होगी. स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर ट्रैवलर लगाए जाएंगे. यह ट्रैवलर भी एस्केलेटर सिढ़ी के तरह होते हैं. एस्केलेटर ऊपर चढ़ने के लिए उपयोगी होता है तो, ट्रैवलर समतल फर्श पर लगा होता है जिससे यात्री बिना चले ही अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं.
वहीं 139 साल बाद पहली बार 498 करोड रुपये से गोरखपुर स्टेशन का पुनर्विकास होगा. इस दौरान 50 साल की आवश्यकता को ध्यान में रखकर इसका निर्माण किया जाएगा. जहां पर स्टेशन पर बजट होटल, रेस्टोरेंट की सुविधा यात्रियों को मिलेगी. साथ ही मल्टीप्लेक्स में मूवी का भी आनंद उठा सकेंगे. शॉपिंग भी कर सकेंगे.
क्या कुछ होगा खास
गोरखपुर रेलवे स्टेशन को फिर से नए सीरे से तैयार किया जाएगा. जिसमें इस बार सारी सुविधाएं मौजूद होगी. यह 17900 वर्ग मीटर में होगा मुख्य स्टेशन का भवन निर्माण, 7400 वर्ग मीटर से होगा द्वितीय प्रवेश द्वार निर्माण, 10,800 वर्ग मीटर से बनेगा रूप प्लाजा, 300 वर्ग मीटर में टिकट खिड़कियों बनाई जाएगी.
एक से बढ़कर एक सुविधा
6,300 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा वेटिंग एरिया, 3,500 व्यक्ति एक साथ कर सकेंगे वेटिंग, 1,80000 यात्री जंक्शन से रोज कर सकेंगे आवागमन, वहीं CPRO पंकज सिह बताया कि, स्टेशन के पुनर्विकास के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगे. साथ यहां दो ट्रैवलर भी होंगे जो एयरपोर्ट के तर्ज पर तैयार होंगे. इस ट्रैवलर से महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग वह छोटे बच्चों को काफी मदद मिलेगी.
Tags: Gorakhpur news, Indian railway, Local18FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 13:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed