फोरलेन से लेकर लिंक एक्सप्रेस वेयूपी के इस शहर को जाम से मिलेगी राहत

देवरिया बाईपास की 9.5 किलोमीटर लंबी टू-लेन सड़क को फोरलेन में बदलने का काम भी तेजी से चल रहा है. लगभग 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, और बाकी काम अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा.

फोरलेन से लेकर लिंक एक्सप्रेस वेयूपी के इस शहर को जाम से मिलेगी राहत
गोरखपुर: शहर में आवागमन की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए चल रहे सड़क चौड़ीकरण के काम जल्द ही शहरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होंगे. इस साल के अंत तक शहर में तीन फोरलेन, एक टू-लेन, और एक एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा हो जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी और यात्रियों को राहत मिलेगी. रामगढ़ताल क्षेत्र में चिड़ियाघर से नौकायन होते हुए वाणिज्य कर कार्यालय तक की 2.195 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. कुछ स्थानों पर सर्विस रोड का काम बाकी है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा. इस सड़क के पूरा होते ही यहां से गुजरने वाले यात्रियों को सुगम और तेज यातायात का अनुभव मिलेगा. देवरिया बाईपास देवरिया बाईपास की 9.5 किलोमीटर लंबी टू-लेन सड़क को फोरलेन में बदलने का काम भी तेजी से चल रहा है. लगभग 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, और बाकी काम अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा. बिजली के पोल और मंदिरों को स्थानांतरित करने का काम भी प्रगति पर है, जिससे यह बाईपास जल्द ही यातायात के लिए तैयार हो जाएगा. पैडलेगंज से फिराक चौराहे तक फोरलेन निर्माण शहर के पैडलेगंज से फिराक चौराहे तक की 1.8 किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन में बदलने का काम भी तेजी से हो रहा है. इस परियोजना की लागत 255 करोड़ रुपये है, और इसे नवंबर तक पूरा करने की योजना है. इस फोरलेन सड़क के पूरा होने से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या में भारी कमी आने की उम्मीद है. लिंक एक्सप्रेस वे: सितंबर से होगा चालू गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है, और इसे सितंबर से आम जनता के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है. यूपी एक्सप्रेस वे इडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) के अधिकारियों ने दावा किया है कि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, और इसे सितंबर तक चालू कर दिया जाएगा. इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने से गोरखपुर से लखनऊ और प्रयागराज के बीच की दूरी कम हो जाएगी, जिससे यात्रियों को समय की बचत होगी. Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 12:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed