रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! इस रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें देखें शेड्यूल

Special Train On Festival: यूपी में त्यौहारों को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर द्वारा स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेनें दशहरा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए निर्णय लिया गया है. जहां नई ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! इस रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें देखें शेड्यूल
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में त्यौहारों के सीजन को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनों के चलाने की घोषणा की है. जहां दशहरा, दिवाली, और छठ जैसे बड़े त्यौहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. मंगलवार को 2 नई विशेष ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी गई, जिनमें गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल और मऊ-गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन शामिल है. नई ट्रेनों का संचालन मऊ-आनंद विहार टर्मिनस-मऊ त्यौहारों विशेष साप्ताहिक ट्रेन का संचालन मऊ से 19 सितंबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार को होगा. आनंद विहार से वापसी यात्रा 20 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शुक्रवार को होगी. यह ट्रेन मऊ से चलकर बेलथरा रोड, भटनी, देवरिया सदर होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी. यहां से सुबह 7 बजे रवाना होकर खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, और गाजियाबाद होते हुए रात 8:30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन वापसी में रात 12:25 बजे आनंद विहार से चलकर अगले दिन दोपहर 3 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 21 कोच लगाए जाएंगे, जिसमें शयनयान, साधारण द्वितीय श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणियों के कोच शामिल होंगे. गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर त्योहार विशेष साप्ताहिक ट्रेन का संचालन 18 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से और 19 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को अमृतसर से किया जाएगा. यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 2:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी यात्रा में यह ट्रेन दोपहर 12:45 बजे अमृतसर से चलकर अगले दिन सुबह 8:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसमें 18 कोच होंगे, जिनमें साधारण द्वितीय श्रेणी, शयनयान और वातानुकूलित श्रेणियों के कोच शामिल हैं. छपरा-उधमपुर स्पेशल का विस्तार छपरा से जम्मू के उधम सिंह नगर के बीच चलने वाली छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) स्पेशल ट्रेन की अवधि को 28 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. यह ट्रेन शनिवार को छपरा से दोपहर 2 बजे प्रस्थान करेगी और गोरखपुर स्टेशन से रात 8:55 बजे निकलकर अगले दिन रात 10:10 बजे उधमपुर पहुंचेगी. Tags: Chhath Mahaparv, Diwali festival gift, Festival Special Trains, Local Trains, Local18FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 14:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed