Explainer: किस फार्मूले से तय होता है किस कैटेगरी का होगा मुंबई का मेयर कितनी सैलरी और सुविधाएं शानदार बंगला कार

BMC Mayor: बृहन मुंबई महापालिका का मेयर हरकोई नहीं बन सकता है. इसके लिए एक फार्मूला सेट है. जिसका रोटेशन होता है और हर बार उसी के अनुसार इस बड़े महानगर का मेयर चुना जाता है, जो प्रोटोकॉल में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पास बैठता है. मुंबई में प्रधानमंत्री और प्रेसीडेंट की आगवानी करता है. पैसा तो कम पाता है लेकिन सुविधाएं शानदार होती हैं.

Explainer: किस फार्मूले से तय होता है किस कैटेगरी का होगा मुंबई का मेयर कितनी सैलरी और सुविधाएं शानदार बंगला कार