अब्दुल्ला फैमिली की प्रेम कहानियां: 3पीढ़ियां 3CM और दूसरे धर्म में शादियां

कश्मीर की सियासत में अब्दुल्ला परिवार को फर्स्ट फैमिली कहा जाता है. बाबा शेख अब्दुल्ला पहले मुख्यमंत्री बने तो फिर फारुक अब्दुल्ला सीएम की गद्दी पर बैठे. अब उमर अब्दुल्ला दूसरी बार चीफ मिनिस्टर बने हैं.

अब्दुल्ला फैमिली की प्रेम कहानियां: 3पीढ़ियां 3CM और दूसरे धर्म में शादियां
हाइलाइट्स शेख अब्दुल्ला ने स्लोवाक होटल मालिक की बेटी से प्यार और शादी शेख अब्दुल्ला के ससुर देश के प्रसिद्ध होटल चैन के मालिक थे फारुख का दिल इंग्लैंड में क्रिश्चियन नर्स पर आया, कर डाला ब्याह 1962 में क्रोएशिया से एक ईसाई युवक माइकल एडम नेडू भारत आया. 19 वीं सदी के आखिर में उसने लाहौर से लेकर कश्मीर तक तीन शानदार लग्जरी यूरोपीयन स्टाइल होटलों का ग्रुप तैयार कर डाला. ये एशिया का पहला संगठित होटल समूह था. बाद में उनका बेटा हेनरी नेडू इसका मालिक बना. ये होटल इतने शानदार थे कि अंग्रेज उसी में रुकते थे. धनी भारतीय उसमें रुकना शान समझते थे. हेनरी नेडू पाश्चात्य रंग-ढंग में जीने वाला धनाढ्य शख्सियत था. कश्मीर के मौजूदा मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला के बाबा शेख अब्दुल्ला उसी के दामाद बने. उन्होंने लव मैरिज की, जो उस जमाने के लिहाज से बहुत क्रांतिकारी कदम था. कश्मीर में अब्दुल्ला परिवार को वहां की सियासत का प्रथम परिवार माना जाता है. इस राज्य के पहले चीफ मिनिस्टर शेख अब्दुल्ला बने, इसके बाद शेख के बेटे फारुक परिवार से निकले दूसरे सीएम थे. अब तीसरी पीढ़ी के उमर अब्दुल्ला भी दूसरी बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं. ये परिवार राज्य में जितना रसूखदार है. उनकी प्रेम कहानियां उतनी चर्चित भी. तीनों पीढ़ियों के पुरुषों ने प्यार किया. संयोग से उन्होंने जिन लड़कियों से प्यार किए, उनके परिवार दूसरे धर्म के थे. फिर विरोध और चुनौतियों के बाद शादी भी की. शेख अब्दुल्ला और फारुक के ससुर तो विदेशी थे. वहीं उमर अब्दुल्ला के ससुर सेना के बड़े अधिकारी. तब शेख अब्दुल्ला कश्मीर में संघर्ष करने वाले नेता के तौर पर उभर रहे थे. उन्होंने राजा के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया था. कई बार जेल भी गए. शेख अब्दुल्ला पहले कश्मीर रियासत के मुख्य प्रधानमंत्री बने. फिर 3 बार इस राज्य के मुख्यमंत्री. शेख अब्दुल्ला को धनी होटल मालिक की बेटी से प्यार हो गया वह हेनरी नेडू के पास अक्सर आया करते थे. इसी बीच उनकी उसकी बेटी से दोस्ती हो गई. जिसके बारे में कहा जाता था कि उसकी पहली शादी एक ईसाई से हुई लेकिन उसका पति फिर कोलकाता से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. बाद में पता लगा कि वह एक जासूस था. शेख अब्दुल्ला का परिवार…(फाइल फोटो) इस शादी का विरोध कश्मीर के मुस्लिमों में भी हुआ शेख मोहम्मद अब्दुल्ला को “कश्मीर का शेर” कहा जाता था. 1933 में उन्होंने स्लोवाक और ब्रिटिश मूल के होटल व्यवसायी माइकल हैरी नेडू की बेटी अकबर जहान से विवाह किया. ये ऐसा प्रेम विवाह था, जिसकी कश्मीर में तीखी प्रतिक्रिया भी हुई, क्योंकि लड़की क्रिश्चियन थी. बल्कि पहले से शादीशुदा भी. शादी से पहले कई चुनौतियां भी उभरीं. शादी के बाद उनकी पत्नी का नाम अकबर जहां हो गया. हालांकि जब ये शादी हो रही थी तब कश्मीर के बहुत से मुस्लिम भी इस शादी को लेकर खुश नहीं थे. कहा जाता है अब्दुल्ला परिवार इस शादी को लेकर राजी नहीं था. फिर दोनों की हैसियत में तब काफी अंतर था. माना जाता है कि शादी होने के बाद  उनके ससुर ने उन्हें वित्तीय मदद भी दी. शेख की बीवी सियासत में भी कूदीं जहां तक बात शेख अब्दुल्ला की बीवी की रही तो उन्होंने ताजिंदगी बखूबी अपने शौहर का साथ निभाया. शेख कई बार लंबे समय के लिए सियासी कैदी के तौर पर जेल गए. तब उन्होंने अपने परिवार को संभाला और शेख को भी ताकत दी. कई बार तो वह खुद शेख की गैरमौजूदगी को जनसभाओं को संबोधित करती थीं. वह सियासत में भी कूदीं. दो बार सांसद भी बनीं. हालांकि इस प्रेम विवाह की एक और कहानी है. शेख अब्दुल्ला के ससुर बेशक विदेशी थे. धर्म से क्रिश्चियन भी. लेकिन ये भी कहा जाता है कि उन्होंने कश्मीर में एक मुस्लिम जमींदार की बेटी से धर्म बदलकर शादी की थी. फारुख अब्दुल्ला अपनी पत्नी मॉली के साथ, जब युवा दौर में थे.. (फाइल फोटो) फारुक डॉक्टरी पढ़कर विदेश प्रैक्टिस करने गए अब आइए बात करते हैं शेख अब्दुल्ला के बेटे फारुक अब्दुल्ला की, जो पिता के बाद कश्मीर के मुख्यमंत्री बने. फारुक अब्दुल्ला कतई राजनीति में नहीं आना चाहते थे. उन्होंने जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया. फिर डॉक्टरी की प्रैक्टिस करने इंग्लैंड चले गए. जिस अस्पताल में वहां वह डॉक्टर थे, उसी में नर्स थीं मॉली. इंग्लैंड में नर्स से प्यार हो गया वहां साथ काम करते हुए फारुक अब्दुल्ला और ब्रिटेन में पैदा हुईं मॉली के बीच प्यार हो गया. मॉली ईसाई थीं. ब्रिटेन में पैदा हुईं थीं. उनके मां-पिता दोनों ब्रितानी थे. वहीं के वाशिंदे. तब सवाल यही था कि अब्दुल्ला परिवार क्या इस शादी पर रजामंद होगा. लेकिन ज्यादा दिक्कत हुई नहीं. अब्दुल्ला परिवार ने दिल खोलकर परिवार में मॉली का स्वागत किया. हां मॉली को इस शादी के लिए अपना धर्म जरूर बदलना पड़ा. वह मौली अब्दुल्ला बन गईं. मॉली शादी के बाद इंग्लैंड से श्रीनगर आ गईं मॉली शादी के बाद श्रीनगर ही आ गईं. यहां उनके एक बेटा और तीन बेटियां हुईं. लेकिन पिछले दो तीन दशक से वह अब अपनी तीसरी बेटी के साथ इंग्लैंड में ही रह रही हैं. भारत आती रहती हैं. उन्होंने श्रीनगर के एक अस्पताल में काम भी किया. शादी के कुछ सालों बाद फारुक राजनीति में आए और फिर मुख्यमंत्री बने. 90 के दशक में कश्मीर में सियासी उथल-पुथल बढ़ने के बाद वह लंदन चली गईं. पिछले दिनों उन्होंने पति को एक किडनी भी डोनेट की. उमर अब्दुल्ला और पायल नाथ…अब रास्ते जुदा जुदा उमर अब्दुल्ला की लव स्टोरी, अब तलाक की नौबत कश्मीर के नए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की लव स्टोरी एक जमाने में बहुत गुलाबी और रोमानियत वाली मानी जाती थी. कुछ सालों तक तो ये शादी खूब चली लेकिन उसके बाद पटरी से उतर गई. अब दोनों में कई सालों से तलाक का मुकदमा चल रहा है. दोनों 15 सालों से अलग रह रहे हैं. अब उमर की जिंदगी में एक सीनियर जर्नलिस्ट हैं, जिनके साथ उनके मधुर संबंध लंबे समय से चल रहे हैं. इसी फैमिली की एक और उदास लव स्टोरी हालांकि इसी परिवार की सारा अब्दुल्ला यानि उमर अब्दुल्ला की बहन ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट से लव मैरिज की थी. ये शादी काफी विरोध के बीच हुई. ना तो पिता फारुक अब्दुल्ला इस शादी के पक्ष में थे और ना ही भाई उमर. दोनों तब इस शादी में शामिल भी हुए जब सारा और सचिन की शादी दिल्ली में पायलट निवास पर हुई. इस शादी से उन्हें दो बेटे हुए लेकिन अब ये शादी टूट चुकी है. दोनों के बीच तलाक हो गया है. Tags: Dr Farooq Abdullah, Farooq Abdullah, Jammu and kashmir, Love Stories, Love Story, Omar abdullahFIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 16:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed