किसने तैयार किया राष्ट्रीय ध्वज कई बदलावों से गुजरकर 36 सालों में बना तिरंगा

History of Indian Flag: हमारे राष्ट्रीय ध्वज को अस्तित्व में आने में 36 साल का लंबा वक्त लगा था. इसे बनाने की शुरुआत 1921 में की गई थी. इसे स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया ने डिजाइन किया था. बाद में इसमें बदलाव होते गए और आखिर में हमारा राष्ट्रीय ध्वज तैयार हुआ.

किसने तैयार किया राष्ट्रीय ध्वज कई बदलावों से गुजरकर 36 सालों में बना तिरंगा