जीरो कार्बन-नो पलूशन! जानिए कैसे भारत बनेगा न्यूक्लियर एनर्जी का पावर हाउस
जीरो कार्बन-नो पलूशन! जानिए कैसे भारत बनेगा न्यूक्लियर एनर्जी का पावर हाउस
India-US Relation: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की 2008 की लकीर को पीएम मोदी और लंबी करने जा रहे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परमाणु दायित्व कानून में संशोधन का ऐलान किया. इससे परमाणु एनर्जी क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा. परमाणु दायित्व कानून से भारत को फायदा नहीं हुआ. यही वजह है कि अब नए सिरे से भारत इसमें संशोधन करेगा. उम्मीद है कि पीएम मोदी के दौरे के बाद परमाणु कंपनियों पर कहीं कोई बड़ी डील हो जाए.