आतंकियों के AK-47 का जवाब AK-203 सेना ने बदल दी असॉल्ट राइफल

AK-203 Rifles: दुनिया में आंतकियों की यह सबसे पहली पसंद है. वजह है AK सीरीज के राइफल के बारे में कही जाती है कि लंबे समय तक जमीन के नीचे या पानी के अंदर रख दो. जब भी बाहर निकालो फायर के लिए तैयार होती है. पाकिस्तान आतंकियों को AK-47 के साथ घुसबैठ कराता है. अब इस AK-47 का जवाब पांचवी पीढ़ी के AK-203 देने को तैयार है.

आतंकियों के AK-47 का जवाब AK-203 सेना ने बदल दी असॉल्ट राइफल