फेक नैरेटिव नतीजों से ठीक एक दिन पहले चुनाव आयुक्त बोले- लापता नहीं थे हम
फेक नैरेटिव नतीजों से ठीक एक दिन पहले चुनाव आयुक्त बोले- लापता नहीं थे हम
Lok Sabha Chunav Result 2024: मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव प्रक्रिया को लेकर उठ रहे आड़े तिरछे सवालों पर दो टूक जवाब दिए, उन्होंने कहा कि फेक नैरेटिव समझ नहीं पाए थे मगर...
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 से ठीक एक दिन पूर्व मुख्य चुनाव राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चुनाव प्रक्रिया को लेकर उठ रहे आड़े तिरछे सवालों पर दो टूक जवाब दिए, उन्होंने कहा कि कुछ लोग सात चरण के आम चुनावों के दौरान अंतिम मतदान प्रतिशत जारी करने में देरी पर सवाल उठा रहे हैं, उन्होने नाम लिए बिना कहा कि काउंटिंग मैकेनिज्म मजबूत है और प्रक्रिया का सही तरीके से पालन किया गया है ताकि इसमें कोई गलती न पाई जा सके.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार के चुनावों में मतदाताओं ने कई रिकॉर्ड कायम किए हैं. सीईसी ने कहा कि इस बार महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर वोटिंग की है. इस बार 31 करोड़ महिलाओं ने वोटिंग की है जो पहली बार हुआ है. राजीव कुमार ने कहा, “…हम चुनाव के दौरान चल रही गड़बड़ मतदाता सूचियों और मतदान आंकड़ों की फर्जी कहानियों को समझने में असफल रहे.
‘चुनाव प्रक्रिया के दौरान हम नहीं थे लापता’
उन्होंने कहा कि हम चुनाव में लापता नहीं थे. राजीव कुमार ने कहा कि 642 मिलियन मतदाताओं ने उदासीनता के बजाय कार्रवाई को चुना, संदेह के बजाय विश्वास को चुना और कुछ मामलों में, गोली के बजाय मतपत्र को चुना. हम लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त करते हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त बोले, काउंटिंग प्रक्रिया पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए.
‘निगेटिव बातों से कर्मियों को पहुंचती है चोट’
उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी मतगणना प्रक्रिया के दौरान मतगणना अधिकारी, मतगणना एजेंट, माइक्रो-ऑब्जर्वर, आरओ/एआरओ, पर्यवेक्षकों सहित लाखों लोग मौजूद होते हैं. निगेटिव बातों से मतदान कर्मियों को चोट पहुंचती है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में कुल मिलाकर 58.58 प्रतिशत और घाटी में 51.05 प्रतिशत मतदान हुआ, जो चार दशकों में सबसे अधिक है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि 2024 के आम चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की 495 शिकायतों में से 90 प्रतिशत से अधिक का निपटारा कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने यह माना है कि चुनाव इतनी गर्मी में नहीं करवाए जाने चाहिए. आयोग के मुताबिक इस चुनाव से उन्हें यह सीख मिली है कि चुनाव एक महीना पहले खत्म हो जाने चाहिए.
Tags: Election commission, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 17:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed