क्या आप मिलावटी पेट्रोल से परेशान हैं अपने घर पर सिर्फ एक रुपए में करें शुद्धता की पहचान
क्या आप मिलावटी पेट्रोल से परेशान हैं अपने घर पर सिर्फ एक रुपए में करें शुद्धता की पहचान
Petrol Quality Check: महंगाई के दौर में अगर आप भी पेट्रोल में मिलावटखोरी से परेशान हैं, तो आप एक रुपए में इसकी पहचान कर सकते हैं. आइए जानें न्यूज़ 18 के साथ पेट्रोल की शुद्धता की जांच कैसे करें.
रिपोर्ट: आशीष कुमार
बेतिया. महंगाई के कारण लोग बेहाल हैं, तो इस बीच पेट्रोल में मिलावट के कई मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल कहीं पेट्रोल में पानी, तो कहीं केरोसिन तेल मिलाकर बेचने के मामले साने आ रहे हैं. ऐसे में महंगी कीमत चुकाने के बावजूद लोगों को शुद्ध पेट्रोल नहीं मिल पा रहा है. वहीं, मिलावटी पेट्रोल का वाहनों पर भी बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरकार एक आम आदमी कैसे मिलावटी पेट्रोल के इस जाल से बाहर निकले. आज न्यूज़ 18 लोकल आपको पेट्रोल की शुद्धता जांचने की कुछ सरल विधि बताने जा रहा है.
बेतिया के पवार हाउस रोड स्थित सत नारायण पेट्रोल पंप के प्रबंधक ललन झा बताते हैं कि पेट्रोल की शुद्धता की जांच करने के 2 तरीके होते हैं. पहला फिल्टर पेपर और दूसरा उसकी डेंसिटी माप. उन्होंने बताया कि बाजार में बड़ी आसानी से मिलने वाले फिल्टर पेपर पर पेट्रोल की एक बूंद डालने पर अगर कोई निशान नहीं बनता है और पेपर के रंग में कोई परिवर्तन नहीं होता है, तो इसका अर्थ हुआ कि पेट्रोल मिलावट फ्री है.
फिल्टर पेपर न होने पर महज एक रुपए में ऐसे करें जांच
पेट्रोल पंप प्रबंधक ललन झा ने बताया कि अगर आपके पास फिल्टर पेपर की सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसी स्थिति में आप फोटो कॉपी करने वाले A4 पेपर की मदद से भी फिल्टर पेपर वाली प्रक्रिया को अपनाकर पेट्रोल की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. यह पेपर आपको बाजार में एक रुपए में आसानी से मिल जाएगा. इस पेपर पर तेल की कुछ बूंद गिराने पर अगर धब्बा बन जाता है, तो पेट्रोल में मिलावट है. अगर फिल्टर पेपर की तरह ही A4 पेपर भी धब्बा मुक्त रहता है, तो फिर पेट्रोल शुद्ध है. इस तरह आपको पेट्रोल की शुद्धता की 90 प्रतिशत तक सही जानकारी घर बैठे ही मिल जाएगी.
पेट्रोल के घनत्व को मापकर कर सकते हैं उसकी जांच
हेड्रोमीटर, विशेष थर्मामीटर और कुछ अन्य उपकरणों के जरिए पेट्रोल के घनत्व को माप कर उसकी शुद्धता की जांच की जाती है. हालांकि इस विधि द्वारा पेट्रोल की शुद्धता जांचने की सुविधा सिर्फ प्रयोगशालाओं या फिर पेट्रोल पंप पर ही उपलब्ध होती है.
ये होता है शुद्ध पेट्रोल का घनत्व
बता दें कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से देश में मौजूद 72 प्रयोगशालाओं में जांच के बाद शुद्ध पेट्रोल के घनत्व को निर्धारित किया गया है, जो 751.3 हेड्रोमीटर है. बेतिया के सत नारायण पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की घनत्व की जांच भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्धारित डेंसिटी के बराबर थी. ललन झा ने बताया कि निर्धारित डेंसिटी 751.3 में .30 तक की बढ़ोतरी या कमी वैध है. इसमें कोई भी आपत्ति नहीं है. इसके पीछे का कारण ये है कि अलग-अलग मौसम में पेट्रोल का तापमान भी अलग-अलग होता है. इससे उसकी डेंसिटी में परिवर्तन होता रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bharat Petroleum Corporation, Bihar News, Petrol and diesel, Petrol Pump ControversyFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 16:58 IST