वोटर स्लिप में होने जा रहा है बदलाव कोने में बड़े-अक्षरों में मिलेगी ये चीज
Election News in Hindi: चुनाव आयोग ने रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया से डेथ सर्टिफिकेट लेकर मर चुके वोटर का नाम हटाने की नई प्रक्रिया शुरू की है. साथ ही ECI ने वोटर स्लिप को फ्रेंडली बनाने का निर्णय लिया भी लिया है. अब बूथ लेवल ऑफिसर यानी बीएलओ को आईडी कार्ड दिए जाएंगे.
