NEET 2025: नीट एग्जाम में होगे बदलाव कैसे होगी परीक्षा जान लें ये अपडेट
NEET 2025: नीट एग्जाम में होगे बदलाव कैसे होगी परीक्षा जान लें ये अपडेट
NEET 2025: मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test- NEET) परीक्षा में इस बार किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो. इसके लिए कई बदलाव होने की उम्मीद है.
NEET 2025: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test- NEET) में इस बार किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो. इसके लिए कई बदलाव होने वाले हैं. केंद्र सरकार इसको लेकर काफी गंभीर है. सरकार ने नीट मामले हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दिया है, जिसमें इस बात का पूरा आश्वासन दिया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की समीक्षा के बाद जो समिति गठित की गई, उसकी सिफारिशें लागू की जाएंगी. ऐसे में इस बार नीट परीक्षा में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
बनी है 7 सदस्यों की समिति
केंद्र सरकार ने वर्ष 2024 में नीट परीक्षा पेपर लीक मामले के बाद परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए में सुधार के लिए एक 7 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया था. इस समिति नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की समीक्षा की और इसमें बदलाव के लिए कुछ सिफारिशें की हैं. सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कहा है कि आने वाली परीक्षाओं में इस समिति की सिफारिशों को लागू किया जाएगा. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
NEET UG 2025: कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं
नीट यूजी परीक्षा 2024 में जो गड़बड़ी के आरोप लगे थे. उसके कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिलहाल इस बात के कोई ठोस सबूत नहीं है, जिससे साबित होता हो कि परीक्षा में कोई बड़ी गड़बड़ी या धांधली हुई हो.सुप्रीम कोर्ट को केंद्र सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जस्टिस पी एस नरसिम्हा और मनोज मिश्रा की पीठ को बताया कि केंद्र सरकार ने नीट परीक्षा पेपर लीक के बाद जो समिति गठित की थी, उसने अपने अपनी रिपोर्ट में कुछ सिफारिशें की हैं, जिसे लागू किया जाएगा.
NEET को लेकर क्या हैं सिफारिशें
विशेषज्ञ समिति ने नीट परीक्षा को लेकर अपनी जो सिफारिशें की हैं उसमें कहा है कि नीट परीक्षाओं का आयोजन हाइब्रिड और ऑनलाइन मोड में किया जाना चाहिए.साथ ही जहां ऑनलाइन परीक्षा कराने में दिक्कतें आ रही हों वहां पर परीक्षाएं हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाए. समिति का मानना है कि इससे पेपर लीक जैसी घटनाओं पर रोक लग सकेगी.समिति ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)की तरह ही नीट यूजी परीक्षा को भी दो चरणों में कराने की सिफारिश की है.
Success Story: UP का सबसे पॉवरफुल अधिकारी, MA पास करके बने थे IAS, 29 साल में देखे कई CM
कौन कौन है इस समिति
केंद्र सरकार ने नीट और एनटीए में सुधार के लिए जो समिति गठित की गई थी. उसका अध्यक्ष ISRO के पूर्व प्रमुख के राधाकृष्णन को बनाया गया था. इसके अलावा इस समिति में रणदीप गुलेरिया, बी जे राव, राममूर्ति के, पंकज बंसल, गोविंद जायसवाल और आदित्य मित्तल शामिल हैं इस समिति ने एनटीए को लेकर कई सिफारिशें की हैं.
DSP Story: पढ़ लिखकर बने डीएसपी, अब गैंगेस्टर के चक्कर में हो गए बर्खास्त, कैसे मिली थी पुलिस में एंट्री?
Tags: National Education Policy, NEET, Neet exam, NEET TopperFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 11:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed