गजब! आइंस्टीन से भी तेज चलता है इस 10 साल के बच्चे का दिमाग
गजब! आइंस्टीन से भी तेज चलता है इस 10 साल के बच्चे का दिमाग
Krish Arora IQ: 10 साल के कृष अरोड़ा चर्चा में हैं. मूल रूप से भारतीय कृष अरोड़ा लंदन में रहते हैं. उनका आईक्यू मशहूर साइंटिस्ट अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी ज्यादा बताया जा रहा है. यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. वह लंदन के टॉप ग्रामर स्कूलों में शामिल क्वीन एलिजाबेथ स्कूल में एडमिशन लेने वाले हैं.
नई दिल्ली (Krish Arora IQ). कुछ बच्चे असाधारण प्रतिभा के धनी होते हैं. वो नन्ही सी उम्र में ऐसी उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, जिसके बारे में बड़े सोच तक नहीं पाते हैं. दुनियाभर में आज इंडियन-ब्रिटिश कृष अरोड़ा की चर्चा हो रही है. उनकी उम्र सिर्फ 10 साल है. कृष अरोड़ा ने 162 आईक्यू स्कोर हासिल कर हर किसी को चौंका दिया है. तेज आईक्यू के मामले में अभी तक अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग का उदाहरण दिया जाता था. कृष अरोड़ा ने उन दोनों को भी पीछे छोड़ दिया है.
इसका मतलब है कि कृष अरोड़ा का दिमाग सिर्फ 10 साल की उम्र में दुनियाभर के सबसे चर्चित साइंटिस्ट से भी तेज चलता है (Highest IQ in the World). इतनी कम उम्र में कृष अरोड़ा मैथ, चेस और पियानो में महारत हासिल कर चुके हैं. वह वेस्ट लंदन के हाउंस्लो के रहने वाले हैं. कृष का सपना मेन्सा में शामिल होना और मैथ्स में करियर बनाना है. यूके मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृष अरोड़ा का आईक्यू स्कोर उसे दुनियाभर के सबसे इंटेलेक्चुअल लोगों में टॉप 1% में रखता है.
Highest IQ Person: 4 साल की उम्र में दिखाई प्रतिभा
यूनाइटेड किंगडम में स्थित मीडिया आउटलेट मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, कृष के माता-पिता मौली और निशाल इंजीनियर हैं. उन्होंने बताया कि कृष सिर्फ मैथ और चेस पर ही नहीं, बल्कि लगभग हर विषय और एक्टिविटी पर गजब पकड़ रखता है. उसकी यही काबिलियत उसे अन्य बच्चों से अलग बनाती है. कृष अरोड़ा ने सिर्फ 4 साल की उम्र में बिना किसी कठिनाई के पढ़ना और डेसिमल डिविजन करना शुरू कर दिया था. यही नहीं, स्पेलिंग के मामले में भी कृष हमउम्र बच्चों से कहीं आगे थे.
यह भी पढ़ें- 13 साल की उम्र में मिली लॉ की डिग्री, 17 में पास की दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा
1.5 साल में ग्रेड 8 की पढ़ाई
कृष अरोड़ा होमवर्क पूरा करने में अपनी क्लासमेट्स की बहुत मदद करते हैं. उन्होंने सिर्फ चार महीने शतरंज खेलकर अपने कोच को ही हरा दिया था. उन्हें पियानो बजाने में भी महारथ हासिल है. सिर्फ 1.5 साल में ही उन्हें ग्रेड 8 का सर्टिफिकेट मिल चुका है. पियानोवादक के तौर पर कृष को कई अवॉर्ड मिले हैं. उन्हें ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक के ‘हॉल ऑफ फेम’ में भी शामिल किया गया है. उनकी प्रतिभा और आईक्यू को देखते हुए उन्हें MENSA में शामिल किया गया है.
Tags: Albert Einstein, Britain News, India britain, Stephen hawkingFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 15:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed