15 दिनों में JEE परीक्षा की तैयारी कैसे करें हर दिन के हिसाब से बनाएं प्लान

JEE Mains 2025: देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थान में एडमिशन के लिए जेईई मेन परीक्षा पास करना जरूरी है. जेईई मेन परीक्षा 22 से 30 जनवरी 2025 के बीच होगी. जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिलीज किया जाएगा. जानिए जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए 15 दिनों में तैयारी कैसे करें.

15 दिनों में JEE परीक्षा की तैयारी कैसे करें हर दिन के हिसाब से बनाएं प्लान
नई दिल्ली (JEE Mains 2025). 12वीं के बाद कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं. जेईई मेन भी उन्हीं में से एक है. 12वीं पास करने के बाद देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स जेईई परीक्षा देते हैं. जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को होगी (JEE Main 2025 Date). जेईई मेन परीक्षा 2025 का फाइनल रिवीजन करने के लिए स्टूडेंट्स के पास 15 दिनों से भी कम का समय है. जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. जेईई मेंस एग्जाम सिटी स्लिप और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा से जुड़ी हर डिटेल भी इसी वेबसाइट पर चेक की जा सकती है. 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह समय काफी मुश्किल भरा होता है. अगर आपको भी बचे हुए 15 दिनों का शेड्यूल बनाने में परेशानी हो रही है तो जानिए जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कैसे करें. 15 दिनों में जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कैसे करें? 15 दिनों में जेईई मेन परीक्षा की तैयारी करना आसान नहीं है (JEE Main 2025 Preparation Tips). हालांकि हर दिन कुछ टॉपिक्स रिवाइज करके आप जेईई मेन परीक्षा क्वॉलिफाई कर सकते हैं. इसके बाद ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने का मौका मिलेगा. जेईई मेन की तैयारी के लिए ऐसे बनाएं शेड्यूल- पहले दिन से 5वें दिन क्या करें? 1. चेक करें जेईई मेन सिलेबस (JEE Mains Syllabus): जेईई मेन परीक्षा का सिलेबस चेक करके उसे अच्छी तरह से रिव्यू करें. अब उन विषयों पर फोकस करें, जिनमें आप कमजोर हैं. 2. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन करें: पिछले कुछ सालों के जेईई मेन प्रश्न पत्रों को सॉल्व करें. जो सवाल आपको मुश्किल लगते हैं, उन पर ज्यादा ध्यान दें. 3. अध्ययन योजना बनाएं: हर दिन की पढ़ाई और रिवीजन के लिए एक शेड्यूल बनाएं और रोजाना उसका पालन जरूर करें. 4. नोट्स बनाएं: पढ़ाई करते समय हर विषय और टॉपिक के नोट्स तैयार करें. शॉर्ट और लॉन्ग फॉर्म नोट्स से फाइनल रिवीजन करने में मदद मिलती है. यह भी पढ़ें- CBSE 10वीं की परीक्षा से पहले समझें पूरा पैटर्न, आसानी से मिलेंगे 100 नंबर छठे से 10वें दिन क्या करें? 1. टॉपिक वाइज पढ़ाई करें: विषय-वार हर टॉपिक की पढ़ाई करें और उन विषयों पर ज्यादा ध्यान दें, जिनमें आप कमजोर हैं. 2. प्रैक्टिस टेस्ट दें: जेईई मेन परीक्षा से पहले उसके प्रैक्टिस टेस्ट अटेंप्ट करना जरूरी है. इससे अपनी तैयारी का आकलन करने में मदद मिलती है. 3. कमजोरियों पर काम करें: इस समय तक आपको अपनी कमजोरियों की जानकारी हो जानी चाहिए. उन्हें दूर करने की प्रयास करें. 4. टाइम मैनेजमेंट पर बनाएं पकड़ (Time Management Tips): टाइम मैनेजमेंट स्किल्स में सुधार करके अपनी तैयारी को फाइनल टच देना शुरू करें. 11वें से 15वें दिन के बीच क्या करें? 1. खत्म करें पढ़ाई: अब आखिरी के कुछ दिनों में कोई भी नया टॉपिक पढ़ने की भूल न करें. अब सिर्फ अपनी तैयारी का अकलन करें. 2. प्रैक्टिस टेस्ट दें (JEE Main Practice Test): जेईई मेन परीक्षा के 1-2 दिन पहले तक प्रैक्टिस टेस्ट अटेंप्ट करें. इससे कमजोर विषयों पर पकड़ बनाना आसान हो जाता है. 3. अपने आत्मविश्वास को बढ़ाएं: किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंट होना जरूरी है. खुद पर भरोसा रखें और रिजल्ट के स्ट्रेस के बिना परीक्षा दें. 4. सेहत का रखें ध्यान: जेईई मेन 2025 परीक्षा डेट के दो हफ्ते पहले से बाहर का खाना बिल्कुल बंद कर दें. अपनी हेल्थ और फिटनेस का ध्यान रखें और पर्याप्त नींद लें. यह भी पढ़ें- रंग लाई बेटी की जिद! गांववालों ने पढ़ाई से रोका, BTech करके बन गई अफसर Tags: Entrance exams, JEE Exam, JEE Main ExamFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 11:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed