अमेरिका में बजता है Congress का डंका जानते हैं चीन और जापान की संसद के नाम

General Knowledge: संसद किसी भी देश की विधायी संस्था (Legislative Body) होती है. यह कानून बनाने, उसमें संशोधन करने और सरकार की नीतियों को मंजूरी देने का काम करती है. यह लोकतांत्रिक देशों में शासन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. जनता के प्रतिनिधि इसे संचालित करते हैं. जानिए भारत, अमेरिका, जापान, जर्मनी, चीन आदि देशों में संसद को क्या कहते हैं.

अमेरिका में बजता है Congress का डंका जानते हैं चीन और जापान की संसद के नाम