बीबीए और बीकॉम में क्या अंतर है किस कोर्स के बाद तुरंत मिल जाएगी नौकरी

BBA vs BCom Difference: 12वीं के बाद करियर के लिए सही फैसला ले पाना आसान नहीं होता है. कॉमर्स विषयों के साथ 12वीं पास करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स बीबीए या बीकॉम में एडमिशन लेते हैं. ये दोनों ही ग्रेजुएशन लेवल के कोर्स हैं. इनमें कई समानताएं हैं तो कुछ अंतर भी हैं. जानिए नौकरी के लिहाज से बीबीए और बीकॉम में से क्या बेहतर है.

बीबीए और बीकॉम में क्या अंतर है किस कोर्स के बाद तुरंत मिल जाएगी नौकरी
नई दिल्ली (BBA vs BCom Difference Similarities). करियर की असली परीक्षा 12वीं के बाद शुरू होती है. यही वह टाइम होता है, जब स्टूडेंट को सही कोर्स चुनकर करियर को नई दिशा देनी होती है. कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स कॉलेज में बीबीए या बीकॉम कोर्स में एडमिशन लेते हैं. ये दोनों ही 3 साल के फुल टाइम कोर्स हैं. ज्यादातर डिग्री कॉलेज बीबीए और बीकॉम, दोनों कोर्स की डिग्री ऑफर करते हैं. कॉमर्स बहुत व्यापक स्ट्रीम है. मैनेजमेंट या अकाउंट्स के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स बीबीए या बीकॉम कोर्स में एडमिशन लेते हैं. अगर आप इन दोनों कोर्सेस के बीच कंफ्यूज्ड हैं और सही करियर गाइडेंस नहीं मिल पा रहा है तो जानिए इन दोनों ग्रेजुएशन कोर्सेस के बीच कुछ समानताएं और बेसिक अंतर (Know Difference Between BBA and BCom). इस जानकारी से आपको करियर का सही फैसला चुनने में मदद मिलेगी. BBA vs BCom Difference: बीबीए और बीकॉम में क्या अंतर है? बीबीए का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बीकॉम का बैचलर ऑफ कॉमर्स है. जानिए इन दोनों कोर्सेस में 10 बड़े अंतर- 1. पाठ्यक्रम का फोकस: – बीबीए सिलेबस: बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्सेस, फाइनेंस – बीकॉम सिलेबस: कॉमर्स, अकाउंटिंग, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स 2. अध्ययन क्षेत्र – बीबीए: बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्सेस – बीकॉम: अकाउंटिंग, फाइनेंस, ऑडिटिंग, कमर्शियल लॉ 3. करियर ऑप्शन – बीबीए करियर ऑप्शन: बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्सेस – बीकॉम करियर ऑप्शन: अकाउंटिंग, फाइनेंस, ऑडिटिंग, कमर्शियल बैंकिंग 4. विशेषज्ञता – बीबीए: बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्सेस – बीकॉम: अकाउंटिंग, फाइनेंस, ऑडिटिंग 5. प्रवेश आवश्यकताएं – बीबीए और बीकॉम, दोनों के लिए 12वीं कक्षा में कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम में पास होना जरूरी है. कुछ कॉलेज बीबीए में आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को भी एडमिशन देते हैं. हालांकि इस स्थिति में 12वीं में इकोनॉमिक्स या मैथ विषय होना बेहतर रहता है. यह भी पढ़ें- BCA और BTech में क्या अंतर है? सिलेबस, नौकरी और सैलरी तक में जानें फर्क 6. पाठ्यक्रम की फीस – बीबीए और बीकॉम की फीस लगभग समान है, लेकिन यह यूनिवर्सिटी और लोकेशन पर निर्भर करती है. 7. व्यवसायिक कौशल – बीबीए: बिजनेस मैनेजमेंट, लीडरशिप, ह्यूमन रिसोर्सेस – बीकॉम: अकाउंटिंग, फाइनेंस, ऑडिटिंग 8. उद्योग संबंध – बीबीए: बिजनेस मैनेजमेंट, लीडरशिप, ह्यूमन रिसोर्सेस – बीकॉम: अकाउंटिंग, फाइनेंस, ऑडिटिंग, कमर्शियल बैंकिंग 9. उच्च शिक्षा के विकल्प – बीबीए: एमबीए, पीजीडीएम – बीकॉम: एमकॉम, सीए, आईसीडब्ल्यूए 10. बीबीए और बीकॉम ग्रेजुएट की सैलरी बीबीए 1. बिजनेस मैनेजमेंट में औसत सैलरी: 4-6 लाख रुपये सालाना 2. मार्केटिंग में औसत सैलरी: 4-7 लाख रुपये सालाना 3. ह्यूमन रिसोर्सेस में औसत सैलरी: 3-5 लाख रुपये सालाना 4. फाइनेंस में औसत सैलरी: 5-8 लाख रुपये सालाना बीकॉम 1. अकाउंटिंग में औसत सैलरी: 3-5 लाख रुपये सालाना 2. फाइनेंस में औसत सैलरी: 4-7 लाख रुपये सालाना 3. ऑडिटिंग में औसत सैलरी: 4-6 लाख रुपये सालाना 4. कमर्शियल बैंकिंग में औसत सैलरी: 5-8 लाख रुपये सालाना यह भी पढ़ें- सरकारी और प्राइवेट स्कूल में क्या अंतर है? किसमें करवाएं बच्चे का एडमिशन? BBA Bcom Similarities: बीबीए और बीकॉम में क्या समानता है? बीबीए और बीकॉम कोर्स में कई तरह की समानताएं हैं. जानिए इनके बारे में. 1. मैनेजमेंट और कॉमर्स से जुड़ा सिलेबस. 2. दोनों कोर्स की अवधि 3 साल है. 3. दोनों में एडमिशन के लिए 12वीं क्लास में कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम में पास होना जरूरी है. 4. प्रोफेशनल स्किल डेवलपमेंट पर फोकस. 5. फाइनेंस, अकाउंटिंग और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई. 6. बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग और ह्यूमन रिसोर्सेस में करियर के ऑप्शन. 7. हायर एजुकेशन के विकल्प, जैसे कि एमबीए, एमकॉम, सीए, आईसीडब्ल्यूए. 8. बिजनेस लीडरशिप और मैनेजमेंट स्किल्स को बढ़ावा. 9. इंडस्ट्री और बिजनेस के विभिन्न सेक्टर में रिसर्च और एनालिटिकल स्किल डेवलपमेंट. 10. प्रोफेशनल नेटवर्किंग और कम्युनिकेशन स्किल्स डेवलपमेंट. Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and careerFIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 09:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed