दशहरा रैली: शिवाजी पार्क में रैली को लेकर शिवसेना के दोनों गुट आमने-सामने बनी प्रतिष्ठा का सवाल
दशहरा रैली: शिवाजी पार्क में रैली को लेकर शिवसेना के दोनों गुट आमने-सामने बनी प्रतिष्ठा का सवाल
उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले ग्रुप को यहां बांद्रा कुर्ला परिसर (बीकेसी) में रैली करने की मंजूरी मिलने के बाद अब उनके लिए मुंबई के शिवाजी पार्क में अपनी वार्षिक दशहरा रैली की अनुमति प्राप्त करना आसान होगा.
हाइलाइट्सएकनाथ शिंदे ग्रुप को बीएमसी ने बांद्रा कुर्ला परिसर में दशहरा रैली की मंजूरी दी है.उद्धव गुट की शिवसेना मुंबई के शिवाजी पार्क में अपनी वार्षिक दशहरा रैली कराती है. लेकिन बीएमसी ने अभी तक शिवाजी पार्क को लेकर निर्णय नहीं लिया है.
मुंबई: उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले ग्रुप को यहां बांद्रा कुर्ला परिसर (बीकेसी) में रैली करने की मंजूरी मिलने के बाद अब उनके लिए मुंबई के शिवाजी पार्क में अपनी वार्षिक दशहरा रैली की अनुमति प्राप्त करना आसान होगा. शिवसेना के सांसद एवं प्रवक्ता अरविंद सावंत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि शिंदे समूह को बीकेसी के एमएमआरडीए मैदान में रैली करने की अनुमति देते समय ‘‘पहले आओ-पहले पाओ’’ के सिद्धांत को लागू किया गया. एमएमआरडीए मैदान पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ से मामूली दूरी पर स्थित है.
प्रतिद्वंद्वी शिवसेना गुटों ने प्रतिष्ठित शिवाजी पार्क में रैली आयोजित करने दावा किया है. दोनों पक्षों ने अगले माह दशहरा के मौके पर वहां रैली करने के लिए अनुमति मांगी है. शिंदे गुट को बीकेसी में रैली के लिए अनुमति मिल गई है, लेकिन बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) द्वारा अभी तक शिवाजी पार्क मैदान के संबंध में कोई निर्णय नहीं किया गया है.
सावंत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अब हमारे लिए (शिवाजी पार्क में रैली की अनुमति) आसान होगा. उन्हें (शिंदे गुट को) पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर अनुमति मिली है. शिवाजी पार्क के संदर्भ में भी यही सिद्धांत लागू होना चाहिए.’’ शिवसेना के गठन के बाद से ही शिवाजी पार्क में पार्टी द्वारा हर साल वार्षिक दशहरा रैली का आयोजन किया जाता है. इस साल की रैली उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री शिंदे दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी है, क्योंकि दोनों ने ही शिवसेना को लेकर अपने-अपने दावे पेश किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dussehra Festival, Eknath Shinde, Shiv sena, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 18:56 IST