140KM मात्र 40 मिनट में AIIMS के कमाल से शख्स ने देखी दुनिया जानें कैसे हुआ
AIIMS Delhi: एम्स दिल्ली और डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के साथ मिलकर मंगलवार को तो कमाल ही कर दिया. 140 किलोमीटर की दूरी को मात्र 40 में तय कर एक शख्स की आंख का ऑपरेशन किया. एक ड्रोन मानव कॉर्निया को लेकर डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल (सोनीपत केंद्र) से कॉर्निया ऊतक को राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआई), एम्स-झज्जर और फिर उसके बाद एम्स-दिल्ली पहुंचा.
