रोहित की टीम इंडिया से पहले मोदी से मिला एक खास शख्स सरकार बनाने में अहम रोल

PM Modi Breakfast with Team India: टी20 विश्व कप जीत कर भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को तड़के ही बारबाडोस से लौटी है. पीएम मोदी ने इंडियन क्रिकेट टीम को नाश्ते पर आमंत्रित किया है. टीम इंडिया से पहले पीएम मोदी से मिलने चंद्रबाबू नायडू पहुंचे थे.

रोहित की टीम इंडिया से पहले मोदी से मिला एक खास शख्स सरकार बनाने में अहम रोल
नई दिल्ली: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया पीएम मोदी से मिलने पीएम आवास पहुंची है. टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने के बाद आज ही सुबह टीम इंडिया वतन वापस आई है. अभी ब्रेकफास्ट पर रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ पीएम मोदी मिलेंगे. मगर टीम इंडिया से पहले पीएम मोदी से मिलने पीएम आवास एक खास शख्स पहुंचा था. टीम इंडिया के पहुंचने से पहले उस शख्स ने पीएम मोदी से मुलाकात की और काफी देर तक देश की सियासत पर बातचीत की. उस खास शख्स का नाम है- टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू. जी हां, टीम इंडिया से पहले चंद्रबाबू नायडू ही पीएम मोदी से मिले. दरअसल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू गुरुवार सुबह-सुबह प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे. टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और पीएम मोदी के बीच में काफी समय तक मुलाकात हुई. हालांकि, इस दौरान उन दोनों के बीच में क्या बातचीत हुई है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की है. पीएम मोदी की चंद्रबाबू नायडू से पीएम आवास पर मुलाकात के बाद टीम इंडिया की बारी आई. अभी रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पीएम मोदी से मिल रहे हैं. #WATCH | Delhi: Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu leaves from 7, Lok Kalyan Marg after meeting Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/2Khw7EuNaE — ANI (@ANI) July 4, 2024

सरकार बनाने में अहम रोल
यहां गौर करने वाली बात है कि चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी ने मोदी सरकार 3.0 में बड़ी भूमिका निभाई है. चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जदयू ने एनडीए का साथ दिया, जिसकी वजह से एनडीए बहुमत का आंकड़ा पार करने में सफल हो पाया. इसलिए इस सरकार में इन दोनों पार्टियों का कद बड़ा है. चंद्रबाबू नायडू अभी दिल्ली में हैं. उन्होंने आंध्र प्रदेश के मसले पर बातचीत की है या कोई और मसला है, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है.

पीएम मोदी ने दी थी बधाई
बता दें कि टी20 विश्व कप जीत कर भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को तड़के ही बारबाडोस से लौटी है. पीएम मोदी ने इंडियन क्रिकेट टीम को नाश्ते पर आमंत्रित किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले शनिवार को फाइनल के बाद फोन पर भारतीय टीम को विश्व कप के लिए बधाई दी थी. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां बीसीसीआई ने नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक 1 किलोमीटर की विजय परेड की व्यवस्था की है, ताकि फैन्स विश्व कप ट्रॉफी के साथ अपने सितारों की नजदीकी झलक देख सकें. इसके बाद, विजेता टीम को प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित भी किया जाएगा.

आज ही आई है टीम इंडिया
भारतीय टीम गुरुवार तड़के दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने शनिवार को केंसिंग्टन ओवल में रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता. लेकिन तूफान बेरिल के कारण उनकी घर वापसी में देरी हुई. बीसीसीआई ने टीम के लिए एक विशेष चार्टर्ड एयर इंडिया फ्लाइट की व्यवस्था की. बोइंग 777 फ्लाइट नेवार्क, न्यू जर्सी से बुधवार तड़के ब्रिजटाउन के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची. इसके बाद विशेष विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 4:50 बजे ब्रिजटाउन से रवाना हुआ, जिसमें भारतीय टीम के सहयोगी कर्मचारी, खिलाड़ियों के परिवार, बीसीसीआई के अधिकारी और यात्रा करने वाले 22 मीडियाकर्मी भी थे. नई दिल्ली में उतरने के बाद, टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम आईटीसी मौर्य होटल पहुंची जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

Tags: Chandrababu Naidu, PM Modi, Rohit sharma, Team india