अनुराधा-उदित नारायण का 26 साल पुराना वो गाना सुनते ही माहौल हो जाता भक्तिमय

Mata ke Bhajan: शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 22 सितंबर से शुरू हो रहा है. इस दौरान माता रानी की भक्ति में डूबे भक्तों के लिए भजन-कीर्तन का विशेष महत्व होता है. इस मौके पर कई ऐसे भक्ति गाने हैं, जिनको सुनकर माहौल भक्तिमय हो जाएगा. अगर आप भी इस नवरात्रि कुछ अच्छा माता भजन खोज रहे हैं तो इस सॉन्ग को प्ले कर सकते हैं. गाने के बोल हैं- बारिशों की छम छम में तेरे दर पर आए हैं... इसको सिंगर अनुराधा पोडवाल और उदित नारायण ने गाया है.

अनुराधा-उदित नारायण का 26 साल पुराना वो गाना सुनते ही माहौल हो जाता भक्तिमय