दीवाली-छठ पर रेलवे की सौगात बेंगलुरु से इन राज्यों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

Diwali-Chhath Special Train: दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने दिवाली और छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए बेंगलुरु, हब्बल्ली और यशवंतपुर से देशभर के विभिन्न शहरों तक कई विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जिससे भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी.

दीवाली-छठ पर रेलवे की सौगात बेंगलुरु से इन राज्यों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन
हब्बल्ली: दीवाली और छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों (दीपावली स्पेशल ट्रेन्स) की व्यवस्था की है. ये ट्रेनें बेंगलुरु और राज्य के अन्य प्रमुख शहरों से देश के विभिन्न हिस्सों तक संचालित होंगी. इस दौरान यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए हब्बल्ली – कोल्लम, बेंगलुरु के सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल – संतरागाछी, यशवंतपुर – कोट्टायम, बेंगलुरु का सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल – कलबुर्गी और हब्बल्ली – मुजफ्फरपुर जैसे मार्गों पर विशेष एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी. हब्बल्ली-कोल्लम के बीच एक बार की विशेष रेल सेवा ट्रेन संख्या 07313 एसएसएस हब्बल्ली – कोल्लम विशेष एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को दोपहर 3:15 बजे हब्बल्ली से रवाना होकर अगले दिन शाम 5:10 बजे कोल्लम पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, ट्रेन संख्या 07314 27 अक्टूबर को रात 8:30 बजे कोल्लम से चलेगी और अगले दिन रात 8:45 बजे हब्बल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन हावेरी, रानीबेन्नूर, दावणगेरे, बीरूर, अरसीकेरे, तुमकुरु, चिक्कबनावर, एसएमवीटी बेंगलुरु, कृष्णराजपुरम, बांगारपेट, सेलम, करूर, डिंडीगल, मदुरै, विरुधुनगर, शिवकाशी, राजापालयम, श्रीविल्लिपुत्तुर, कडायनल्लूर, तेनकाशी, सेन्कोट्टई, तेनमलाई, पुनालुर, अवनीश्वरम, कोटारकरा और कुंदर स्टेशनों पर रुकेगी. बेंगलुरु – संतरागाछी के बीच एक बार की विशेष रेल सेवा ट्रेन संख्या 06211 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु – संतरागाछी विशेष एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को सुबह 10:15 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु से रवाना होगी और अगले दिन शाम 7:45 बजे संतरागाछी पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 06212 27 अक्टूबर को रात 11:30 बजे संतरागाछी से चलेगी और अगले दिन दोपहर 12:30 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचेगी. यह ट्रेन कृष्णराजपुरम, काटपाडी, रेनिगुंटा, गुडूर, नेल्लोर, ओंगोल, विजयवाड़ा, राजमंड्री, दुव्वाडा, कोत्तवलासा, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रह्मपुर, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, भद्रक, बालेश्वर और खड़गपुर स्टेशनों पर रुकेगी. यशवंतपुर – कोट्टायम के बीच एक बार की विशेष रेल सेवा ट्रेन संख्या 06215 यशवंतपुर – कोट्टायम विशेष एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे यशवंतपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:10 बजे कोट्टायम पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 06216 30 अक्टूबर को सुबह 11:10 बजे कोट्टायम से चलेगी और 31 अक्टूबर को सुबह 1:15 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन कृष्णराजपुरम, व्हाइटफील्ड, बांगारपेट, सेलम, ईरोड, तिरुप्पुर, कोयम्बटूर, पालक्काड, त्रिशूर, अलुवा और एर्नाकुलम टाउन स्टेशनों पर रुकेगी. बेंगलुरु – कलबुर्गी के बीच एक बार की विशेष रेल सेवा ट्रेन संख्या 06217 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु – कलबुर्गी विशेष एक्सप्रेस 31 अक्टूबर को रात 9:15 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु से चलेगी और अगले दिन सुबह 7:40 बजे कलबुर्गी पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 06218 1 नवंबर को सुबह 9:35 बजे कलबुर्गी से चलेगी और उसी दिन रात 8 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचेगी. यह ट्रेन यलहंका, धर्मावरम, अनंतपुर, गुंटकल, अदोनी, मंतरालय रोड, रायचूर, कृष्णा, यादगीर और शाहाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. हब्बल्ली – मुजफ्फरपुर के बीच एक बार की विशेष रेल सेवा ट्रेन संख्या 07315 श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हब्बल्ली – मुजफ्फरपुर विशेष एक्सप्रेस 4 नवंबर को शाम 5:20 बजे हब्बल्ली से रवाना होगी और 6 नवंबर को शाम 4 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 07316 9 नवंबर को दोपहर 1:15 बजे मुजफ्फरपुर से चलेगी और 11 नवंबर को सुबह 10:30 बजे हब्बल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन धारवाड़, बेलगावी, घटप्रभा, मिरज, सांगली, कराड, सतारा, पुणे, दौंड, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, नरसिंगपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी. Tags: Festival Special Trains, Local18, Special Project, Special TrainFIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 23:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed