यूपी के इस शहर में गुजरात का मटका और जयपुर की बोतल दे रहे गर्मी में शीतलता।
यूपी के इस शहर में गुजरात का मटका और जयपुर की बोतल दे रहे गर्मी में शीतलता।
Moradabad Ka Matka:मुरादाबाद में गर्मी में देशी घड़े और मटके की मांग बढ़ गई है. पीतल नगरी में कुम्हारों के बनाए मिट्टी के बर्तनों के साथ ही गुजरात का मटका का क्रेज अधिक है. इसके साथ ही जयपुर से मंगाए जा रहे बोतल की भी खूब मांग है. आइये जानते हैं इन देशी उत्पादों के बारे में...
पीयूष शर्मा/मुरादाबादः यूपी के मुरादाबाद में तेज गर्मी में देशी घड़ों और मटके की मांग इन दिनों बढ़ गई है. पीतल नगरी में कुम्हारों के बनाए मिट्टी के बर्तनों के साथ ही गुजरात का मटका जिसे वाटर कूलर भी कहा जा रहा है का क्रेज अधिक है. वहीं, जयपुर से मंगाए जा रहे बोतल की भी खूब मांग है. देशी उत्पादों के प्रयोग से लोग सेहत का ख्याल भी रख रहे हैं और स्थानीय बाजार को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं.
मिट्टी के मटके की बढ़ी मांग
मुरादाबाद के रामगंगा विहार रोड हरथला निवासी कुंवरसेन और उनकी पत्नी किशोरी के अलावा यहां दर्जनों दुकानदार मिट्टी के बर्तन बेच रहे हैं. इनमें स्थानीय स्तर पर बना मिट्टी का मटका और दीया, कोशा आदि तो हैं ही. इसके साथ ही गर्मी में शीतल व स्वच्छ जल के लिए मटका और सुराही भी लोगों को खूब पसंद आ रही.
मिट्टी के इन देशी बर्तनों के अलावा गुजरात, जयपुर से आ रहे मटका वाटर कूलर और जयपुर की बोतल की भी मांग गर्मी में बढ़ी है. महानगर के अलावा आसपास के लोग भी इन दुकानों पर पहुंचकर देशी फ्रिज की खरीदारी कर रहे हैं. घरों के अलावा कार्यालयों में मटका और सुराही में रखा पानी पीने में लोगों की रूचि बढ़ रही है.
कई वैरायटी और रेंज में है मटका
कुंवरसेन ने बताया कि वह 12-13 साल से इस काम को कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह प्रजापति बिरादरी के हैं. हरथला में करीब 5000 आबादी उनकी बिरादरी के लोगों की है. इसमें से दर्जनों परिवार इस कारोबार को परंपरा के रूप में कर रहे हैं. इसके अलावा बिजनौर के कारोबारी के माध्यम से गुजरात से मिट्टी का वाटर कूलर मंगाते हैं. वाटर कूलर 5 से 20 लीटर तक का 200 से 400 रुपये में उपलब्ध है. देशी मटका 150 से 250 रुपए तक क्षमता के अनुसार उपलब्ध है.
जयपुर में बनी बोतल में ठंडा हो रहा पानी
कुंवरसेन की दुकान पर मिट्टी से बने बॉटल भी मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि यह जयपुर से मंगवाते हैं. इसमें रखा पानी काफी देर तक शीतल रहता है. एक या सवा लीटर क्षमता के इस पानी की बॉटल की कीमत 200 रुपये है. गर्मी में इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
मोदी और योगी के आने से बढ़ा कारोबार
कुंवरसेन के अनुसार जब से देश में मोदी-योगी की सरकार बनी है तबसे स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिला है. साथ ही सुरक्षा भी बढ़ी है. वह कहते हैं कि अब रात में खुले में भी सामान छोड़ देने पर कोई ले नहीं जाता. जबकि पहले की सरकारों में ऐसा नहीं था. दिन में भी चोरी हो जाने का डर बना रहता था. वह कहते हैं कि सरकार को रोजगार बढ़ाने पर और ध्यान देना चाहिए.
Tags: Local18, Moradabad News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 14:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed