पुल‍िसवाले स‍याने तो चोर डेढ़ स‍याने ये दो मामले ह‍िला देंगे आपका द‍िमाग

Delhi Crime News:सीबीआई की टीम ने 10 हजार रुपये की र‍िश्‍वत लेने के मामले में ईस्‍ट द‍िल्‍ली के पटपड़गंज थाने से दो कांस्‍टेबल को अरेस्‍ट क‍िया. इन दोनों कांस्‍टेबल ने एक मह‍िला को चोरी का मोबाइल फोन बेचने का आरोप लगाकर 50 हजार रुपये की र‍िश्‍वत मांगी थी. इसके बाद काफी बातचीत के बाद यह तय हुआ क‍ि मह‍िला पहले 11 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करेगी और उसके बाद र‍िश्‍वत को क‍िश्‍तों में द‍िया जाएगा.

पुल‍िसवाले स‍याने तो चोर डेढ़ स‍याने ये दो मामले ह‍िला देंगे आपका द‍िमाग
नई द‍िल्‍ली. चोर-प‍ुल‍िस का खेल तो आपने खेला होगा या उसके बारे में सुना होगा, पर हम आपको दो ऐसे मामलों के बारे में बताने जा रहे हैं वो आपको द‍िमाग ह‍िला देंगे. इतना ही नहीं ये दो मामले सोचने में मजबूर कर देंगे क‍ि असल में ये हो क्‍या रहा है. इन दो मामलों को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा क‍ि पुल‍िसवाले अगर स‍ियाने है तो चोर डेढ़ स‍ियाने क्‍यों कहा जा रहा है. इनमें से एक मामला तो राजधानी द‍िल्‍ली का है और दूसरा मामला पश्‍चिम बंगाल का है. पहला मामला द‍िल्‍ली का है. यहां पर सीबीआई ने एक ऐसे रैकेट को पकड़ा है जो कोई और नहीं बल्‍क‍ि द‍िल्‍ली पुल‍िस के कई पुल‍िसवाले चला रहे थे. ये लोग पीड़‍ितों से र‍िश्‍वत तो लेते थे. र‍िश्‍वत लेने का तरीका भी ऐसा ज‍िसके बारे में सीबीआई को पता चला तो वो भी दंग रहे गए. असल में द‍िल्‍ली पुल‍िस के कई अफसर पीड़‍ितों से र‍िश्‍वत में मोटी रकम की मांग करते थे. इस रकम को देने में जब पीड़‍ित कोई मजबूरी बताता था तो पुल‍िस वाले उसे देने का आसान तरीका बताते थे. इसमें डाउनपेमेंट करने के बाद आसान क‍िश्‍तों में र‍िश्‍वत देने का ऑफर द‍िया जाता था. सीबीआई की टीम ने 10 हजार रुपये की र‍िश्‍वत लेने के मामले में ईस्‍ट द‍िल्‍ली के पटपड़गंज थाने से दो कांस्‍टेबल को अरेस्‍ट क‍िया. इन दोनों कांस्‍टेबल ने एक मह‍िला को चोरी का मोबाइल फोन बेचने का आरोप लगाकर 50 हजार रुपये की र‍िश्‍वत मांगी थी. इसके बाद काफी बातचीत के बाद यह तय हुआ क‍ि मह‍िला पहले 11 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करेगी और उसके बाद र‍िश्‍वत को क‍िश्‍तों में द‍िया जाएगा. इतना नहीं 21 जून को भी द‍िल्‍ली पुल‍िस ने एक पुल‍िस स्‍टेशन पर रेड मारी थी. सब इंस्‍पेक्‍टर को क‍िया अरेस्‍ट सीबीआई ने इस रेड के दौरान भी पुल‍िसवाले को क‍िश्‍तों में र‍िश्‍वत देने के आरोप पर ग‍िरफ्तार क‍िया था. इस मामले में आरोपी सब इंस्‍पेक्‍टर ने एक शख्‍स से 3 लाख रुपये की र‍िश्‍वत मांगी थी. यह शख्‍स एक केस में आरोपी था और सब इंस्‍पेक्‍टर ने कहा था क‍ि वह उसे हाथ भी नहीं लगाएगा. र‍िश्‍वत की रकम बाद में जाकर दो लाख रुपये तय हुई थी. जब पीड़‍ित र‍िश्‍वत के एक लाख रुपये की क‍िश्‍त देने के पहुंचा था तो पुल‍िस ने उसे अरेस्‍ट कर ल‍िया था. डकैती के ल‍िए क‍िराये पर लाया लोग अभी तक हमने आपको पुल‍िसवालों की कहानी बताई लेक‍िन चोरों की जो कहानी अब आपको बताने जा रहे हैं वो और रोचक है. इसके बाद आप भी कहेंगे अगर पुल‍िसवाले स‍ियाने थे तो चोर डेढ़ स‍ियाने हैं. यह मामला पश्‍च‍िम बंगाल के कोलकाता है. यहां पर एक पड़ोसी ने बैंक में डकैती के ल‍िए जो क‍िया उसने पुल‍िस को ह‍िला द‍िया है. पहले डकैती के ल‍िए एक प्‍लान बनाया जब उसे साथी नहीं म‍िले तो उसके इस वारदात को अंजाम देने के लिए लोगों को क‍िराए पर ल‍िया और फ‍िर जाकर बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम द‍िया. कहां हुई डकैती? यह मामला माल्दा के गाजोल का रहने वाला समीर मंडल का है. उसने पहले डकैती की वारदात को अंजाम देने के ल‍िए उसने हथियार जमा किए. इसके बाद डकैती की वारदात को अंजाम देने के ल‍िए लोगों को किराये पर लाया और तब जाकर बैंक में डकैती की. जब पुल‍िस ने सीसीटीवी फुटेज में देखा तो पता चला क‍ि 7 से 8 लोग बैंक के अंदर गए और पिस्टल दिखाकर डकैती की. इसके बाद में बैंक से भागते हुए पुलिस ने इन डकैतों को घेरा तो गोली चली. पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया और पुलिस की गोली से 2 घायल हुए. एक के पैर में गोली लगी और प्रमुख अपराधी समीर मंडल की कमर में गोली लगी. Tags: Crime News, Delhi police, West bengalFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 19:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed